Video Viral: दरवाजे तोड़कर घर में घुसी भीड़, लाठी-डंडे और लात-घूंसों की बरसात, गाजियाबाद से सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मारपीट बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकलने के विरोध करने को लेकर हुई है.
हालांकि पुलिस ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
वीडियो में लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे को मारते दिख रहे लोग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ में करीब 25 से 30 लोग शामिल हैं. इस दौरान महिलाओं के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. भीड़ एक-दूसरे पर इस कदर हिंसक हो गई कि किसी को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जो जिसको मिला, उस पर लाठी-डंडे चल रहे हैं.
पैसे के पुराने मामले में हुई मारपीट- पुलिस
पुलिस ने इस वीडियो पर बताया कि ये मामला 25 फरवरी का है. पुलिस के मुताबिक, ये मामला पारिवारिक कलह का है. पुलिस ने बाइक से पटाखे वाली बात का जिक्र नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक, ये घटना लोनी बॉर्डर के लक्ष्मी नगर के गली नंबर 14 की बताई गई है. जब इरशाद नाम के एक व्यक्ति ने गली में मारपीट की सूचना दी. इरशाद के चचेरे भाई साद और कुछ लोगों ने पैसे के एक पुराने विवाद के चलते घर में घुसकर मारपीट की. पहले वो साद को घर में खींचकर ले गए, उसके बाद वहां लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इस संबंध में साद के पक्ष के लोगों को भी चोटें आईं. इस मामले पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने गहन जांच के आदेश दिए हैं.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments