इससे जुड़े हुए तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन आखिरी दौर में एक महिला का ऐसा वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जो अलग ही तरीके से अपने पति के पाप धोने में लगी हुई है. महाकुंभ मेला (Mahakumbh 2025) से जुड़े हुए बहुत से वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन हमारा दावा है कि ऐसा तो नहीं देखा होगा. वीडियो में एक पत्नी अपने पति को पुण्य का भागी बनाने के लिए बहुत ही अलग तरीके से कुंभ स्नान करा रही है. आपको ये वीडियो देखने के बाद सीधा गोपी बहू का लैपटॉप वाला वीडियो याद आ जाएगा.पति को पत्नी ने कराया
'ऑनलाइन स्नान'
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला संगम के पावन जल के बीच खड़ी हुई है. उसकी मांग में सिंदूर है और वो अपने हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए है. वो वीडियो कॉल पर अपने पति से बात कर रही होती है और इसी बीच वो उसे भी पुण्य का भागी बनाने लिए ऑनलाइन स्नान कराने लगती है. इसके लिए वो मोबाइल को ही पानी में दो-तीन बार डुबकी लगवा देती है. इस दौरान वो तो मुस्कुरा रही है लेकिन उसके पति के दिल पर क्या बीती होगी, वही जान सकता है क्योंकि मोबाइल तो काम से जा चुका होगा. 'गोपी बहू को कॉम्पटीशन मिल गया'
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इसे asli.shubhh नाम के अकाउंट से साझा किया गया, जिसे 15 घंटे अंदर ही 65 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और करीब 3 लाख लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- ये तो गोपी बहू को कॉम्पटीशन दे रही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा - ये होता है दिमाग. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- वाह दीदी वाह, क्या कमाल किया है.
No comments