Weather Update : कमजोर पढ़ा पश्चिमी विक्षोभ, अब इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार
राजधानी शिमला में शनिवार को सुबह से ही मौसम खराब था, लेकिन दोपहर में धूप खिल गई। इस बीच महत्त्वपूर्ण यह रहा कि सुबह राजधानी में हवा से बर्फ के फाहे गिरते हुए दिखाई दिए। ये बर्फ के फाहे ऊपरी शिमला से हवा के साथ आ रहे थे, जिसे देखकर शिमला में मौजूद पर्यटक भी रोमांच से भर गए। दोपहर बाद शिमला में खासी गर्मी महसूस हुई।
उधर मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे लगा है। हालांकि ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है, लेकिन शिमला समेत मनाली में बर्फ के फाहे गिरने के बाद मौसम दोपहर तक साफ हो गया।
प्रदेश के रोहतांग, कोकसर, सिस्सू, नारकंडा में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 21 फरवरी को लाहुल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 19 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 20 फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।
No comments