Recent Posts

Breaking News

WEATHER : प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम, कल बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट


हिमाचल में बुधवार से एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। विभाग ने इस बदलाव को लेकर 20 फरवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य भर में बुधवार से बारिश का दौर शुरू होगा, जो आगामी 48 घंटे तक जारी रहेगा। विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आह्वान किया है।

साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊपरी क्षेत्रों में वाहन न ले जाने की भी हिदायत दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और बर्फबारी से बड़े पैमाने पर सडक़ें बंद हो सकती हैं । मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति और बिजली बोर्ड समेत तमाम विभाग सक्रिय हो गए हैं। विभाग ने मशीनरी को संभावित बर्फबारी क्षेत्रों में भेज दिया है। साथ ही शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए है।

No comments