'काश ये चीज़ें अमेरिका में होतीं', भारत में रह रही विदेशी ने किया दावा, इन 10 मामलों में बेहतर है इंडिया..

पहला- डिजिटल आईडी और यूपीआई पेमेंट, जिसकी वजह से सिर्फ फोन से काम हो जाता है.
दूसरा -ऑटो और रिक्शा, जो सस्ते, जल्दी और सुविधाजनक होते हैं.
तीसरा- भारत में डॉक्टर और दवाएं आसानी से मिल जाती हैं. अमेरिका में ये मुश्किल होता है.
चौथा- कूड़ा ले जाने के लिए आपसे पैसे नहीं लिए जाते, अमेरिका में इस पर पैसे देने होते हैं.
पांचवां- यहां काम करने के लिए लोग आसानी से मिल जाते हैं. अमेरिका में ये बहुत ही महंगा है.
छठां- यहां वेजिटेरियन फूड ऑप्शन भरपूर हैं, अमेरिका में ये लिमिटेड है.
सातवां- यहां हर चीज़ की एमआरपी निर्धारित है, अमेरिका में सुपरमार्केट इन्हें मनमाने दाम पर बेचते हैं.
आठवां - भारत की सबसे सुविधाजनक चीज़ डिलीवरी ऐप हैं, जो वाकई मिनटों में चीज़ें आप तक पहुंचाते हैं.
नवां- भारत में आपको जंक मेल कम आते हैं, अमेरिका में ये रोज़ाना मिल जाते हैं.
दसवां- भारत में डॉक्टर एंटीबायोटिक्स के साथ प्रोबायोटिक्स भी देते हैं, जो अच्छा है.
लोग बोले- 'प्रशंसा के लिए धन्यवाद'
वीडियो को फिशर ने अपने इंस्टा अकाउंट kristenfischer3 से शेयर किया गया है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि वे हमारे देश की तारीप कर रही है. वीडियो को 7 दिन पहले पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
No comments