बरेली के बैंककर्मी राजेंद्र को शादी के 12 साल बाद पता चली पत्नी की ये हरकत तो उसने किया बड़ा कांड, हुआ क्या..?
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रहने वाले बैंक कर्मचारी ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. दरअसल बैंक कर्मचारी अपनी पत्नी की वजह से काफी परेशान था. उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा था. इसलिए उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
12 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के भांजे ने बताया, उसके मामा की शादी पड़ोस के गांव की महिला से 12 साल पहले हुई थी. मामा बैंक में संविदा कर्मचारी थे. मामी का संबंध गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था. शादी के 12 साल बाद मामी, मामा को धोखा दे रही थीं.
मृतक के भांजे ने बताया, मामा ने मामी को कई बार फोन पर बात करते हुए देख लिया था. उन्होंने मामी को समझाया भी. उनको इसके लिए मना भी किया और विरोध किया. मगर मामी और उनका प्रेमी नहीं माना. मामी अफने प्रेमी से बात करती रहीं. प्रेमी भी मामा को धमकी देने लगा. अब मामा ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
‘तेरी पत्नी मुझे पसंद है’
मृतक के परिजनों का कहना है कि रविवार को ही प्रेमी टिंकू यादव ने राजेंद्र को अपने घर बुलाया था. टिंकू यादव ने कहा था कि उसे उसकी पत्नी पसंद है. वो अपने पति यानी तुझे पसंद नहीं करती है. प्रेमी ने कहा कि तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो वरना अच्छा नहीं होगा और तुम कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगे. परिजनों का कहना है कि इसके बाद राजेंद्र तनाव में आ गया था. इसी दौरान उसने अपना जीवन खत्म कर लिया.
बता दें कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अब मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
No comments