Recent Posts

Breaking News

12th Topper List Bihar Board : आर्ट्स में अंकिता, साइंस में प्रिया और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप, 12वीं में लड़कियों का जलवा

 

Bihar Board 12th Topper List: आर्ट्स में अंकिता, साइंस में प्रिया और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप, 12वीं में लड़कियों का जलवा


Bihar Board 12th Topper List: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.

बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के साथ तीनों स्ट्रीम- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नाम की भी घोषणा कर दी है. जिनकी डिटेल यहां नीचे देख सकते हैं. 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट ऑफिशिल वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 89.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि आर्ट्स का रिजल्ट 82.75 प्रतिशत और कॉमर्स का 94.77 प्रतिशत रहा है. कुल मिलाकर बिहार बोर्ड का पास प्रतिशत कुल मिलाकर 86.50 रहा है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का जलवा रहा.

Bihar Board 12th Topper List: बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट

आर्ट्स स्ट्रीम
1. अंकिता कुमारी (94.6%) 473 अंक
2. शाकिब शाह (94.6%)
3. अनुष्का कुमारी (94.2%)
4. रोकेया फात्मा (94.2%)
5. अर्चना मिश्रा (93.6%)

कॉमर्स स्ट्रीम
1. रौशनी कुमारी (95%) 475 अंक
2. अंतरा खुशी (94.6%)
3. सृष्टि कुमारी (94.2%)
4. निशांत राज (94.2%)
5. निधि शर्मा (94%)

साइंस स्ट्रीम
1. प्रिया जायसवाल (96.8%) 484 अंक
2. आकाश कुमार (96%)
3. रवि कुमार (95.6%)
4. अनुप्रिया (95.4%)
5. प्रशांत कुमार (95.4%)

No comments