Recent Posts

Breaking News

लखनऊ में 14 साल के बच्चे की इस गलती की वजह से उसकी मां के अकाउंट से उड़ गए ₹150000

 


Lucknow News: साइबर अपराध के मामले आजकल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन इनसे जुड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं और खास तौर पर कम पढ़े-लिखे, बुजुर्गों और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 14 साल के एक बच्चे के साथ ठगी हुई.

यह घटना तब हुई जब बच्चा अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. खेल के दौरान उसने एक गलती कर दी और एक ऐप में अपनी मां के बैंक खाते की जानकारी डाल दी. इसके बाद ठगों ने उस खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. यह घटना लखनऊ के गोमती नगर इलाके के विभूति खंड में रहने वाले बच्चे के साथ हुई. बच्चे की मां ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत 
दर्ज की, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन गेम या ऑफर के नाम पर ठगी का यह पहला मामला हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 33 साल के व्यक्ति को साइबर ठगों ने 54.9 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया था। ठगों ने उसे ऑनलाइन जॉब का लालच देकर फंसाया था.

साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. अपराधी तकनीक का इस्तेमाल कर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचने की जरूरत है. पुलिस भी इन मामलों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.


No comments