Recent Posts

Breaking News

बीफ खिलाया, तेजाब डाला...मुरादाबाद में 14 साल की दलित बच्ची से गैंगरेप, पुलिस ने सलमान को किया अरेस्ट



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल की दलित नाबालिग लड़की के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं. चार युवकों ने मिलकर इस मासूम का अपहरण किया और करीब दो महीने तक उसके साथ गैंग रेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर बने ॐ के टैटू को तेजाब डालकर मिटाने की कोशिश की. जब लड़की खाने की मांग करती थी, तो उसे जबरदस्ती बीफ खिलाया जाता था.  

एक आरोपी हिरासत में बाकी की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के साथ यह जघन्य अपराध लगातार दो महीने तक चला. पीड़िता की चाची ने भगतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं—137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को एक्ट की धारा 5 व 6, और एससी/एसटी एक्ट—के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी तीन आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

बाजार से कार में खींचकर ले गए थे

पीड़िता की चाची ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी जेठानी की बेटी 2 जनवरी को बाजार में टेलर के पास कपड़े सिलवाने जा रही थी. रास्ते में गांव के ही सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया. उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने के बाद एक कमरे में ले जाया गया. होश आने पर लड़की ने खुद को निर्वस्त्र पाया. इसके बाद दो महीने तक उस कमरे में उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया. 

चाची के अनुसार, लड़की के गायब होने के बाद परिवार ने उसकी खोज शुरू की और 3 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची, उसकी हालत बेहद खराब थी. उसने बताया कि दो महीने तक उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. 

 

खाने की मांग पर जबरन बीफ

पीड़िता ने घरवालों को बताया कि जब भी उसे होश आता और वह खाना मांगती, तो आरोपी उसे बीफ खाने के लिए मजबूर करते. मना करने पर भी उसे जबरदस्ती मांस खिलाया जाता था. शिकायत में यह भी कहा गया कि पीड़िता के हाथ पर बना ॐ का टैटू देखकर आरोपियों ने उस पर तेजाब डाल दिया और उसे मिटाने की कोशिश की. वे उसे चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे. दो महीने की यातना के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे और उसकी चाची को अगवा कर लेंगे.

पुलिस की कार्रवाई

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को पीड़िता की चाची की तहरीर मिली, जिसमें नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना का जिक्र था. उन्होंने कहा कि चार लोगों ने उसे बाजार से उठाया और दो महीने तक उसका शोषण किया. भगतपुर थाने में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

No comments