Recent Posts

Breaking News

बैग टांग कोचिंग गई 16 साल की लड़की, 3 दिन तक नहीं लौटी घर, पड़ोस में ही खुल गया बड़ा सच

 

बैग टांग कोचिंग गई 16 साल की लड़की, 3 दिन तक नहीं लौटी घर, पड़ोस में ही खुल गया बड़ा सच

ई दिल्ली. दिल्ली के जनकपुरी इलाके से 22 मार्च को एक 16 साल की नाबालिग लड़की कोचिंग के बहाने घर से निकल गई थी. तीन दिन तक लड़की घर से गायब थी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

दिल्ली पुलिस की रातों की नींद गायब थी. लेकिन, तीन दिन के बाद दिल्ली पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है. बीते बुधवार को पहले तो लड़की की अपहरण की बात सामने आई थी. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने जब लड़की को बरामद किया तो बड़ा खुलासा हो गया. पहले लड़की की माता-पिता ने दिल्ली पुलिस के दिए शिकायत में अपहरण की आशंका जताई थी. लेकिन, मामला कुछ और ही निकला.

लड़की की अपहरण का एफआईआर 23 मार्च को बीएनएस 137(2) धारा में दर्ज हुआ था. दिल्ली पुलिस के लिए यह घटना चिंता का विषय थी, क्योंकि पीड़िता नाबालिग थी. दिल्ली पुलिस की नोडल एजेंसी होने के नाते इस मामले को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया. क्राइम ब्रांच ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पीड़िता के माता-पिता, पीड़िता के रिश्तेदारों और पीड़िता के दोस्तों से जानकारी हासिल की. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी के आधार पर पीड़िता को दिल्ली के जनकपुरी इलाके से ही ढूंढ निकाला. लड़की जनकपुरी की रहने वाली है और पड़ोस से ही बरामद हुई है.

नाबालिग लड़की कैसे हो गई थी गायब?
दिल्ली पुलिस ने लड़की को बरामद करने के बाद उससे जो जानकारी हासिल की, उससे दिल्ली पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. पीड़िता ने बताया कि वह 11वीं कक्षा की छात्रा है. पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 22 मार्च को को उसके माता-पिता ने उसे डांटा था. वह ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकल गई. इसके बाद वह नोएडा स्थित अपनी मौसी के घर पहुंची तो वहां मौसी के ड्यूटी पर होने के कारण घर पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद वह सुबह दिल्ली आई और जनकपुरी दिल्ली में ही अपने दोस्त के यहां रहने लगी.

पहले अपहरण और फिर गायब होने की कहानी
दिल्ली पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को बरामद कर कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने के जांच अधिकारी को सौंप दिया है. लेकिन, लड़की की पहले अपहरण और फिर गायब होने की कहानी में नया मोड़ आ गया. दिल्ली पुलिस के शुरुआती जांच में इसे अपहरण का मामला माना गया, लेकिन जब सच सामने आया तो वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. पुलिस जांच और सूत्रों के मुताबिक, लड़की मां-बाप से हुई तीखी बहस के बाद घर से फरार हो गई थी. इस घटना में दिल्ली पुलिस लव, सेक्स और धोखा से भी इंकार नहीं कर रही है.

दिल्ली पुलिस की मानें तो लड़की पिछले कुछ समय से अपने परिवार के सख्त रवैये से परेशान थी. माता-पिता उसकी हर गतिविधि पर नजर रखते थे, खासकर उसके दोस्तों और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर. इसी बीच, एक लड़के के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ने की बात भी सामने आई है. पड़ोसियों का कहना है कि लड़की को अक्सर फोन पर किसी से लंबी बातचीत करते देखा गया था. क्या ये नजदीकियां ही घर से भागने की वजह बनीं? पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है.

No comments