Recent Posts

Breaking News

नोएडा की कोठी में चलता था न्यूड शो, फिर पोर्न साइट पर करते थे अपलोड; 16 करोड़ का विदेशी फंड भी मिला

 

नोएडा की कोठी में चलता था न्यूड शो, फिर पोर्न साइट पर करते थे अपलोड; 16 करोड़ का विदेशी फंड भी मिला


नोएडा। ईडी द्वारा नोएडा के सेक्टर 105 स्थित सी-234 काेठी में उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव के विदेशी फंडिंग पर पोर्न साइट को कंटेंट उपलब्ध कराने का पर्दाफाश होने पर नोएडा पुलिस भी हरकत में आ गई। 

शनिवार को डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने टीम के साथ अपने स्तर से मामले की जांच की।

दंपती का घर दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के नाम हैं। ईडी ने शुक्रवार को आरोपित दंपती की गिरफ्तारी के बाद उस ताला लगवा दिया था। ईडी की कार्रवाई के चलते पुलिस ने फिलहाल घर का ताला नहीं खुलवाया है। आरोपित दंपती यहां पिछले पांच-छह वर्षों से किराए पर रहे थे।

गोपनीय तरीके से चल रहा था गंदा धंधा

उन्होंने एओए या आसपास लोगों से कभी ज्यादा वास्ता नहीं रखा था। इसी वजह से सेक्टर वालों को भी उसकी करतूत की जानकारी नहीं हो सकी। एओ के पदाधिकारी और निवासी हैरान है कि दंपती यहां गोपनीय तरीके से इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहा था।

अलग-अलग युवतियों को कोठी में बुलाते थे

जानकारी मिली है कि दंपती पांच वर्षों से पोर्न साइट को कंटेट उपलब्ध करा रहे थे। वह अलग-अलग युवतियों को अपनी कोठी में बुलाते थे। ईडी को यह जानकारी मिली है कि दंपती साइप्रस स्थित टेक्नियस लिमिटेड कंपनी से किसी शख्स के जरिए जुड़े थे, जो पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपनी वेबसाइट में अपलोड करते हैं।

15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग मिलने का दावा

दंपती ने बैंक नियमों में भी हेराफेरी कर नेशनल कोड को गलत तरीके से प्रस्तुत कर विदेशी कंपनियों से अवैध धन का लाभ लिया। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दंपती के घर पर छापा मारकर 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग मिलने का दावा किया है।

दंपती रूस के बाद भारत में भी शुरू किया गोरखधंधा

सूत्रों का कहना है कि उज्जवल रूस में भी ऐसे ही गिरोह को संचालित कर रहा था। बाद में उसने भारत आकर पत्नी के साथ इस गोरखधंधे को शुरू कर दिया। जांच में आया कि दंपती ने माडलों की भर्ती के लिए विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का खुलकर उपयोग किया। उन्होंने फेसबुक पर भी एक पेज बनाया और उसमें आकर्षक वेतन के वादे के साथ युवतियों को माडलिंग का आफर दिया।

दो-दो लाख रुपये प्रति माह कमाने का दिया लालच

ईडी को यह जानकारी मिली है कि दंपती ने मॉडलिंग की प्रतियोगिता के लिए नोएडा स्थित फ्लैट पर पहुंची युवती और महिलाओं को पोर्न वीडियो में शामिल होने पर एक से दो लाख रुपये प्रति माह कमाने का लालच दिया। ईडी को फ्लैट में एक वेबकैम स्टूडियो मिला है, जो अश्लील प्लेटफार्म पर मिलने वाली सामग्री को प्रसारित करता था।

अश्लीलता के लिए देते थे अलग-अलग पैकेज

दंपती पोर्न वीडियो के लिए मॉडल्स को आधा, कम और पूरी अश्लीलता के लिए अलग-अलग पैकेज देते थे, जिसमें 75 प्रतिशत दंपती के पास और 25 प्रतिशत रकम मॉडल को देते थे। वहीं, ईडी को नीदरलैंड में एक बैंक खाते की भी जानकारी हुई है। इसमें विदेशी कंपनी द्वारा सात करोड़ रुपये जमा किए गए थे। दंपती ने इस रकम को अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड की मदद से भारत में निकाल लिया था।

नोएडा पुलिस ने सेक्टर में किराएदारों का सत्यापन करने की तैयारी तेज कर दी है। डीसीपी रामबदन सिंह ने एओए और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से किराएदारों का सत्यापन कराने की अपील की है।

पूर्व में भी हुआ था गिरोह का पर्दाफाश

जुलाई 2024 में फेज तीन पुलिस ने संगीत के शिक्षक को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया कि आरोपित अपने घर दस साल की बच्चियों को म्यूजिक सिखाने के बजाय पोर्न वीडियो दिखाता था। यह पोर्न वीडियो उसको अंतरराष्ट्रीय बाजार से उपलब्ध होते थे। इसके अलावा जून 2022 में बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने अंसल गोल्फ़ लिंक सोसायटी में एक सेक्स रैकेट पकड़ा था, जिसमें पोर्न वीडियो बनाकर उनको अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाता था।

No comments