Recent Posts

Breaking News

पुरानी पेंट की बाल्टी को सिर्फ 1 रुपये की इस चीज से करें साफ, बिना रगड़े चमकेगी नई जैसी

 

पुरानी पेंट की बाल्टी को सिर्फ 1 रुपये की इस चीज से करें साफ, बिना रगड़े चमकेगी नई जैसी


Paint Bucket Cleaning Hacks: दीवार की पुताई के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाला पेंट वाली बाकेट खरीद कर लाते हैं। इस्तेमाल करने के बाद कुछ लोग इन बाल्टियों को फेंक देते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका इस्तेमाल बाथरूम में पानी भरने या पौधा लगाने के लिए करते हैं। 

अब ऐसे में इस पर लगे पेंट को हटाना जरूरी है। इतना ही नहीं अगर बाल्टी को 1 या 2 दिन बाद साफ करने बैठे, तो पेंट को निकलना चुनौती भरा काम बन जाता है क्योंकि इसके अंदर बचे हुए पेंट को हटाने और बाल्टी को चमकाने के लिए अक्सर हमें कठोर रगड़ाई और महंगे क्लीनर की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप 1 रुपये के शैंपू की मदद से पेंट के दाग को हटा सकती हैं। जी हां, 1 रुपये।इसके लिए आपको केवल इसमें दो चीजों को मिक्स करने की जरूरत होगी।

इस लेख में आज हम आपको पुरानी पेंट की बाल्टी को बिना रगड़े और महंगे क्लीनर के बिना कैसे चमकदार बना सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

पुरानी पेंट की बाल्टी कैसे साफ करें?

पेंट की बाल्टी साफ करने के लिए सबसे पहले इसमें ठंडा या गुनगुना पानी में भरकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। साथ ही इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। अगले दिन एक बर्तन में दो नींबू को काटकर एक पैन पानी गर्म करें। थोड़ी समय के बाद इसमें 1 रुपये वाला शैंपू डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए चलाते हुए 5 मिनट तक उबालें।
अब गैस बंद कर इस पानी को बाल्टी में डालकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे हाथ से साफ करते हुए पानी को पलटे और साफ पानी से धुलें। अगर पेंट बहुत पुराना है, तो इसे रगड़ने की जरूरत पड़ सकती हैं।

नमक से साफ करें पेंट वाली बाल्टी

अगर आपके पास पेंट के छोटे-छोटे स्टील के डिब्बे हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक पैन में पानी लें और इसमें 2-3 चम्मच नमक और फिटकरी को डालकर उबालें। अब गर्म पानी को डिब्बे में डालकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।

No comments