इस बंगले में 24 घंटे से चल रही ED की रेड, इतना कैश और हीरे-जेवरात देखकर अधिकारियों की आंखें भी चौंधिया गईं!

पटना. पटना में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी (ED) की लगातार 24 घंटे से जारी छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है. ईडी की यह रेड संजीव हंस घूसकांड से जुड़े मामले में की जा रही है, जिसमें कई सरकारी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति रखने के आरोप हैं.
ED सूत्रों के मुताबिक, अब तक की छानबीन में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद, सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात और कई निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बता दें, ईडी की रेड पटना के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर चल रही है.
जानकारी के अनुसार सरकारी टेंडर को मैनेज करने वाले सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी में तारणी दास, मुमुक्षु चौधरी, उमेश कुमार सिंह समेत चार अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के ठिकानों पर रेड जारी है. इनके अलावा, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) के वरीय पदाधिकारी के यहां भी ED की टीम छानबीन कर रही है.
अब तक क्या-क्या मिला ?
- अब तक की जांच में ED को इन अधिकारियों के घरों और दफ्तरों से बड़ी मात्रा में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और कीमती सामान मिले हैं
- साढ़े तीन करोड़ रुपये कैश
- कई बैंक पासबुक और निवेश के कागजात
- सोने-चांदी के गहने और हीरे-जेवरात
- महंगे भूखंडों के दस्तावेज
कैसे हुआ खुलासा?
संजीव हंस मामले की जांच के दौरान ED को इस घोटाले की जानकारी मिली थी। कई संदिग्ध लेन-देन और संपत्ति की अनियमितताओं की रिपोर्ट मिलने के बाद ED ने पटना और अन्य शहरों में इन अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. ED सूत्रों का कहना है कि यह रकम घूसखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित हो सकती है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घोटाला कई करोड़ों रुपये का हो सकता है.
अधिकारियों की आंखें चौंधिया गईं!
जांच टीम को बंगले में इतनी अधिक मात्रा में नकदी और कीमती सामान देखकर हैरानी हुई. सूत्रों के अनुसार बंगले के अंदर कैश काउंट करने के लिए नोट गिनने वाली 4 मशीनें मंगाई गयी थी. जानकारी के अनुसार कैश गिनने के लिए नोट काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि रकम काफी अधिक है. बताया जा रहा है कि अब तक 3.5 करोड़ कैश मिल चुका है. वहीं हीरे और सोने के कई आभूषण भी मिले हैं.
इस मामले में अब आगे क्या ?
- ED की टीम आज दोपहर तक छापेमारी पूरी कर सकती है.
- सभी बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों की कानूनी वैधता की जांच की जाएगी.
- जिन अधिकारियों के ठिकानों पर रेड हुई है, उनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी.
- ED दोपहर बाद इस पूरी कार्रवाई पर प्रेस रिलीज जारी कर सकता है.
बिहार में बढ़ा राजनीतिक तापमान
इस रेड के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. घोटाले में संलिप्त अधिकारियों के राजनीतिक संबंधों की भी जांच हो सकती है. कई बड़े नामों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं विपक्ष इसे चुनाव के पहले का एजेंडे से जोड़कर देख रहा है. ED की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बिहार में भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कसने की तैयारी जोरों पर है. अब सभी की नजरें दोपहर में आने वाली ED की आधिकारिक रिपोर्ट पर टिकी हैं.
No comments