जिस गांव में सारे हिंदू, अचानक वहां के निवासी बने 29 हजार मुस्लिम, किया ऐसा कांड, हिली सरकार

FIR तक दर्ज नहीं हुई
बता दें कि इस फ्रॉड की जब जांच हुई तब पाली जिले के देसूरी गांव में 20 हजार, रानी गांव में 9,004 और मारवाड़ जंक्शन में 62 फर्जी खातों का पता चला है। अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हैरानी वाली बात ये है कि यह फर्जीवाड़ा साल 2020 में हुआ है, लेकिन अधिकारियों ने यह बात दबा दी थी। उस वक्त मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। लेकिन अधिकारियों ने फर्जी खातों का पता लगाकर उसमें सम्मान निधि की राशि जाने पर रोक लगा दी थी।90 फीसदी मुसलमान
मामले की जांच के दौरान पता चला है कि ये खाते पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले लोगों के नाम पर खुले हुए हैं। फर्जी अकाउंट से सम्मान निधि का पैसा लेने वाला 90 प्रतिशत नाम मुस्लिमों के हैं। सभी लोगों का पंजीकरण एक ही वक्त पर हुआ था। हैरानी की बात ये है कि इन सभी आवेदनों को सरकारी पोर्टल पर एक ही वक्त में स्वीकृत भी किया गया था।Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments