बनारस से लखनऊ आई थी 32 साल की ये महिला, ऑटो वाले ने गलत काम कर मार डाला! शरीर का हाल बता रहा पूरी कहानी
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश सरकार चाहे महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीन पर जो स्थिति है वो कुछ और ही तस्वीर बयान करती है. हालिया लखनऊ के मलिहाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां वाराणसी से आई एक 32 वर्षीय माहिला का शव आम के बाग में पड़ा मिला है. इस वारदात के बाद से सवाल उठता है कि महिलाएं अगर राजधानी में ही सुरक्षित नहीं हैं तो सूबे के बाकी हिस्सों न जाने क्या आलम होगा. जानकारी मिली है कि महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जेवर और बैग गायब था, जिससे लूट और रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है.
ऑटो चालक पर हत्या का शक, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला वाराणसी से लखनऊ आई थी और आलमबाग बस अड्डे से ऑटो में बैठी थी. उसने अपने भाई को कॉल कर बताया था कि वह ऑटो से चिनहट आ रही है. लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं पहुंची, तो परिवारवालों ने पुलिस से संपर्क किया. फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर मलिहाबाद के वाजिदनगर में एक आम के बाग में शव बरामद हुआ.
क्या रेप के बाद हुई हत्या?
पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी ऑटो चालक की तलाश में जुटी है. शुरुआती जांच में यह मामला लूट, रेप और हत्या से जुड़ा लग रहा है.
मृतका का परिवार सदमे में, पुलिस पर है ये दबाव
महिला की हत्या के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है. प्रशासन ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई हैं और हर पहलू की गहन जांच की जा रही है.
Post Comment
No comments