हाथ जोड़े, झुककर किया सलाम.33 हजार करोड़ के मालिक ने शार्दुल ठाकुर को ऐसे दी सलामी

उन्होंने खिलाड़ियों को जीत के बाद गले लगाया. बड़ी बात ये है कि उन्होंने शार्दुल ठाकुर को गले लगाने से पहले उन्हें झुककर प्रणाम किया. ये देखकर शार्दुल भी हंसने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शार्दुल के सामने झुका 33 हजार करोड़ का मालिक
दिलचस्प बात ये है कि शार्दुल 2025 आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट में चोटों के चलते उन्हें आखिरी समय में टीम में शामिल किया गया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद हैदराबाद में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. मैच के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका,जिनकी नेटवर्थ 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने शार्दुल के सामने झुककर उन्हें सम्मान दिया और गले लगाया. 2 करोड़ के बेस प्राइस के बावजूद नीलामी में कोई खरीददार न मिलने पर शार्दुल ने एसेक्स के साथ काउंटी चैंपियनशिप खेलने की तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था - मोहसिन खान के एसीएल इंजरी के बाद एलएसजी ने शार्दुल को चुना. ये कॉल टीम के मेंटर जहीर खान ने की, जिसने इस अनुभवी ऑलराउंडर के लिए नए अध्याय की शुरुआत कर दी.
शार्दुल के सिर पर पर्पल कैप
सीजन के सिर्फ दो मैचों में ही शार्दुल ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है, जिसमें वह 8.83 की इकोनॉमी के साथ छह विकेट लेकर विकेट लेने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं. हालांकि दूसरी फ्रेंचाइजियों ने भी उनमें दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन एलएसजी ने पहला कदम बढ़ाया, जो अब एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है. शार्दुल का ये सफर साबित करता है कि क्रिकेट में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. एक ऐसा खिलाड़ी जिसे नीलामी में कोई नहीं चाहता था, आज वो ही अपनी टीम को जिता रहा है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments