Recent Posts

Breaking News

पिता को चकमा देकर किया 3 बच्चों के बाप से निकाह, धर्मेंद्र पर शक करता था पति, चेहरा देख डायलॉग भूल गया था सुपरस्टार

 

पिता को चकमा देकर किया 3 बच्चों के बाप से निकाह, धर्मेंद्र पर शक करता था पति, चेहरा देख डायलॉग भूल गया था सुपरस्टार


ई दिल्ली. सिनेमा जगत की पाकिजा एक्ट्रेस मीना कुमारी ने अपने गजब के एक्टिंग टैलेंट से फैंस को अपना मुरीद बना लेती थीं. फिल्मों में उनकी दिलकश अदाएं देख लोग आहें भरने लगते थे. अपने हर यादगार किरदार में उन्होंने जान फूंक दी.

लेकिन अखबार में एक डायरेक्टर की फोटो देखकर वह इतना खो गईं कि ये जानते हुए कि वह 3 बच्चों के पिता हैं उन्हें दिल दे बैठीं.

हिंदी सिनेमा में फिल्में तो खूब बनी हैं. कुछ तो ऐसी हैं जो इतिहास रच गईं. लेकिन पाकीजा जैसी आला दर्जे की फिल्म न कभी बनी और न उसे बनाने वाला कोई दूसरा आया. मीना कुमारी इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म बनाने वाले कमाल अमरोही की तरह कोई दोबारा ऐसी हिमाकत नहीं दिखा पाया. जिद, गुस्से, अहंकारी और परफेक्शन में माहिर कमाल अमरोही के किस्से ही लोगों को हैरान कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीना कुमारी और कमाल अमरोही एक दूसरे के कैसे हुए थे.आइए जानते हैं.

पहली नजर में ही दे बैठे एक-दूजे को दिल
फिल्म डायरेक्टर, एक्टर और शानदार स्क्रीनराइटर कमाल अमरोही को कौन नहीं जानता. हिंदी सिनेमा में वह पाकीजा, महल और रजिया सुल्तान जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. मुगल ए आजम के उनके डायलॉग भी उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाते हैं. कमाल को फिल्म महल से बड़ी कामयाबी मिली थी. दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी ने जब उन्हें पहली नजर में देखा तो पहली नजर में ही दिल दे बैठीं.

पिता को चकमा देकर किया था निकाह
मीना कुमारी के पिता की राजी नहीं था कि उनकी बेटी खुद से इतने बड़े शख्स और तीन बच्चों के पिता से शादी करे. लेकिन कमाल और मीना एक-दूजे के प्यार में डूब चुके थे. दोनों का एक-दूजे के बिना रह पाना भी मुश्किल हो गया था. दोनों ने 14 फरवरी 1952 को शादी कर ली. मीना कुमारी एक्सीडेंट के बाद मॉडर्न रोड स्थित मसाज पार्लर में अक्सर आने लगी थीं. उनके पिता उन्हें वहां छोड़कर चले जाया करते थे. उसी दौरान मीना अपनी बहन और कमाल के साथ काजी के पास गईं और दोनों ने सुन्नी-शिया रीति-रिवाज से निकाह कर लिया था.

कमाल करने लगे थे धर्मेंद्र पर शक
पाकिजा को जाने माने निर्देशक कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था. मीना कुमारी कमाल की पत्नी थीं. उस दौर में धर्मेंद्र मीना कुमारी के बहुत बड़े फैन थे. वह उनकी सारी फिल्में देखा करते थे और उन्हें काफी पसंद करते थे. शूटिंग के दौरान ही जब कमाल को इस बात की भनक लगी कि दोनों के अफेयर की खबरें आम हो रही हैं तो उन्होंने धर्मेंद्र को फिल्म से बाहर कर दिया था. हिंदी सिनेमा की ट्रेजिडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी के साथ फिर राजकुमार नजर आए थे.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी को लोग काफी पसंद करते थे. उनके चाहने वालों में से एक राजकुमार भी थे. राजकुमार ने मीना कुमारी के साथ फिल्म 'पाकीजा' में काम किया था. राजकुमार मीना कुमारी पर इस कदर फिदा थे कि शूटिंग के दौरान जब वो मीना कुमारी को देखते तो अपने डायलॉग ही भूल जाया करते थे.

No comments