अमिताभ बच्चन के साथ जब-जब नजर आए अजय देवगन, तब-तब बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, खूब चली इन 3 फिल्मों की आंधी

नई दिल्ली. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी को अब तक दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. आज हम आपको इन दोनों की उन 3 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोनों साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे.
ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं. दर्शकों ने इन तीनों फिल्मों पर अपना भरपूर प्यार लुटाया था. तो चलिए, आपको अजय-अमिताभ बच्चन की उन 3 फिल्मों के बारे में बताते हैं.
मेजर साब (1998): अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर यह एक एक्शन फिल्म थी, जिसमें नवीन निश्चल, सोनाली बेंद्रे, नफीसा अली और आशीष विद्यार्थी ने अभिनय किया था. यह फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस फिल्म की कमाई ने तो सभी के होश उड़ा दिए थे.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 8.75 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 23.21 करोड़ रुपये हुई थी. विकिपीडिया के अनुसार, यह फिल्म साल 1998 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
हिंदुस्तान की कसम (1999): यह भी एक एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन वीरू देवगन ने किया था और इसमें उनके बेटे अजय देवगन (डबल रोल में पहली फिल्म), अमिताभ बच्चन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन ने अभिनय किया थी, साथ ही कादर खान ने एक विशेष भूमिका निभाई थी.
इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर पॉजिटिव रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि इसकी कुल कमाई 23 करोड़ रुपये हुई थी. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी.
खाकी (2004): अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की इस फिल्म को तो जितनी बार देखें, आपका मन नहीं भरेगा. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशित किया था और संतोषी और श्रीधर राघवन ने लिखा था. यह फिल्म महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से एक आरोपी आतंकवादी को मुंबई ले जाने के मिशन पर एक इंडियन पुलिस टीम के इर्द-गिर्द घूमती है.
अमिताभ और अजय के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और तुषार कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म का कुल बजट 26 करोड़ रुपये था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड कुल 45.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था.
No comments