संभल में निकला होली का जुलूस, 46 साल बाद हिंदुओं ने खुलकर उड़ाए रंग गुलाल, बोले जुग जुग जियो CO अनुज चौधरी

चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। 46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली मनाई जा रही है। सड़कों पर जुलूस निकाला जा रहा है।
मैदान में CO अनुज चौधरी
जुलूस में हिंदुओं के साथ बड़ी संख्या में पुलिस है और उनकी अगुवाई खुद संभल CO अनुज चौधरी कर रहे हैं।CO अनुज चौधरी गली गली घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब कुछ शांतिपूर्वक हो रहा है। होली खेली जा रही है, कुछ देर बाद लोगों को नमाज करने में भी दिक्कत नहीं आएगी। बता दें कि संभल में हर चौराहे पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि प्रशासन दोनों पक्षों से संपर्क बनाए हुए है।
जुमे की नमाज और होली
मालूम हो कि संभल CO अनुज चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर कहा था कि नमाज तो साल के 52 दिन तक पढ़ी जाती है जबकि होली एक बार आता है। अगर किसी को रंग से दिक्कत है तो वो घर में बैठ जाएं, होली पर बाहर न निकले। CO के बयान पर बवाल मच गया। विपक्ष ने धावा बोल दिया तभी सीएम योगी ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि अनुज के कुछ भी गलत नहीं बोला है। वो पहलवान है, डरेगा थोड़ी न।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments