Recent Posts

Breaking News

53 साल के हीरो को अमिताभ बच्चन संग ये फिल्म करने का पछतावा, बोला, 'मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती की...' जानिए कौन?

 

53 साल के हीरो को अमिताभ बच्चन संग ये फिल्म करने का पछतावा, बोला, 'मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती की...' जानिए कौन?

भिनेता अमन वर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. बिग बॉस 9 में आने के बाद वे घर-घर में मशहूर हो गए थे लेकिन आज कल वे बहुत कम ही पर्दे पर दिखते हैं.

 एक दौर था जब अमन की लोकप्रियता सिर्फ छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है, जैसे 'संघर्ष', 'जान-ए-मन', 'बाबुल' और कई अन्य.

लेकिन एक पारिवारिक फिल्म को करना वे अपने करियर की मेजर मिस्टेक मानते हैं.


हालांकि, उनका सबसे बेहतरीन अभिनय अमिताभ बच्चन अभिनीत 'बागबान' में बताया जाता है. लेकिन, अभिनेता इससे इत्तेफाक नहीं रखते, बल्कि इसके विपरीत, वे 'बागबान' को एक बड़ी गलती मानते हैं. फिल्म 2003 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और इसके हर एक सीन और गानों को लोग पसंद करते हैं.


अमन ने कुछ साल पहले एक लीडिंग डेली से कहा, 'मुझे लगता है कि बागबान मेरे करियर की सबसे बड़ी गलती थी. शुरुआत में यह रोल किसी और को करना था और फिर मैं इसमें शामिल हो गया. यह एक ऐसे व्यक्ति का रोल था जिसकी एक बड़ी बेटी है.'


इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'बागबान 2003 में आई थी और उस समय मैं 31 साल का था. मैं रिमी सेन के पिता का रोल कर रहा था. मैं इसे मना नहीं कर सकता था क्योंकि मैं रवि चोपड़ा के बहुत करीब था. मैंने उनके साथ कई प्रोजेक्ट किए थे.'


अमन आगे कहते हैं, 'बागबान का हिस्सा बनने के बाद लोगों को लगा कि मैं एक मैच्योर व्यक्ति हूं और उसके बाद मुझे सिर्फ पिता के रोल मिलने लगे.' ऐसे में अभिनेता की इमेज को थोड़ा उम्रदराज समझा जाने लगा था.


उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं कि पहले मैं हैवी था इसलिए मैं काफी बूढ़ा दिखता था. आज 44 साल की उम्र में मैं कम उम्र का दिखता हूं और लोग आमतौर पर कहते हैं कि यह मेरे साथ उल्टा हो रहा है. कुल मिलाकर, यह मिस्टर बच्चन के साथ एक फिल्म थी और मैं मना नहीं कर सकता था.'


मैंने रवि से छोटे भाई का रोल ऑफर करने के लिए कहा था लेकिन उन्हें पता था कि मैं अजय के किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा.' फिलहाल अमन वर्मा 53 साल के हैं और वे सोशल मीडिया पर आए दिन ही अपनी यादगार ट्रिप्स की पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

No comments