Recent Posts

Breaking News

7th Pay Commission: अब 55% हुआ केंद्रीय कर्मचारियों का DA...'केंद्र सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता.

 

7th Pay Commission: अब 55% हुआ केंद्रीय कर्मचारियों का DA...'केंद्र सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता...


केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। यह नया महंगाई भत्ता जनवरी 2025 से लागू होगा। 

यानी, केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में बढ़ी हुई रकम के साथ 2 महीने का एरियर भी मिलेगा।

अब महंगाई भत्ता बढ़कर 55% हुआ

अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% था, जिसे अक्टूबर 2024 में 3% बढ़ाया गया था। अब इस 2% की नई बढ़ोतरी के बाद डीए 55% पर पहुंच गया है। हालांकि, यह पिछले 7 सालों में सबसे कम बढ़ोतरी है, क्योंकि आमतौर पर सरकार कम से कम 3% या 4% की बढ़ोतरी करती रही है।

कोरोना काल में रोका गया था DA, अब भी अधूरी मांगें

महामारी के दौरान सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों के लिए डीए बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी। कर्मचारी संघ लगातार इस पीरियड के एरियर देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। सरकार हर साल दो बार डीए बढ़ाती है—एक बार जनवरी-जून के लिए और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के लिए। परंपरा के अनुसार, जनवरी-जून का डीए मार्च में और जुलाई-दिसंबर का अक्टूबर-नवंबर में घोषित किया जाता है।

कैसे तय होता है DA?

महंगाई भत्ते की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे लेबर ब्यूरो जारी करता है। सरकार पिछले 6 महीनों के औसत आंकड़ों के आधार पर बढ़ोतरी तय करती है।

सरकारी कर्मचारियों को और राहत मिलेगी?

फिलहाल, 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स सरकार के इस फैसले से फायदा होगा। हालांकि, कर्मचारी संघों की मांग थी कि डीए 3% या उससे ज्यादा बढ़ाया जाए, लेकिन सरकार ने सिर्फ 2% बढ़ोतरी की है। अब सबकी नजरें अगले डीए रिवीजन और 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर हैं। देश में 8वां वेतन आयोग अगले साल 2026 से लागू होगा।


No comments