Recent Posts

Breaking News

तन पर नाइटी, पेट में 8 महीने का बच्चा और हाथ में 5 रुपये... शादी के बाद उजड़ गई जिंदगी, भाग गया पति.....

       

तन पर नाइटी, पेट में 8 महीने का बच्चा और हाथ में 5 रुपये... शादी के बाद उजड़ गई जिंदगी, भाग गया पति

कुछ कहानियां इतनी भावुक करने देने वाली होती है कि यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. वो भी तब जख्म अपनों ने दिए हो. 'न्यूज 18' की स्पेशल सीरीज 'यूट्यूब रौला' में आज बात होगी ऐसी यूट्यूबर की जिन्हें धोखा दिया अपनो ने. 

ससुरालवालों ने अपनाया नहीं तो मायके वालों ने भी लौटा दिया. ये कहानी बताते हुए वह खुद भी रो पड़ती हैं. तो चलिए मिलवाते हैं इस यूट्यूबर से.

ये हैं यूट्यूबर अलका जयसवाल. वह मिडल क्लास फैमिली से आते हैं जिनके पिता सरकारी कर्मचारी तो 6 बहन भाई हैं. अलका जब 6 साल की थीं तो उन्होंने टीबी जैसी बीमारी का दर्द झेला. फिर जैसे-तैसे इस बीमारी से लड़ी और पढ़ाई लिखाई पूरी की.

यूट्यूबर अलका की कहानी

अलका ने भी दूसरी लड़कियों की तरह शादी के सपने संजो रखे थे. लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी उजड़ जाएगी. दिन रात के दुख देखने पड़ेंगे. खैर, परिवार ने भी पूछताछ करके एक अच्छे से लड़के के साथ सबसे छोटी बेटी की शादी काफी धूमधाम से करवाई.

कौन है अलका जयसवाल


फोटो साभार: अलका के यूट्यूब व्लॉग से

अलका मांगलिक हैं, ऐसे में परिवार ने मांगलिक लड़का देखा. वह अपने व्लॉग में बताती हैं कि शादी से पहले उन्हें बताया गया था कि लड़का सरकारी अफसर है. उसकी मर्चेंट नेवी में पक्की नौकरी है. ये सब जानकर वह भी खुश थी कि एक अच्छा जीवनसाथी उन्हें मिलने जा रहा है.

शादी के बाद उजड़ गई जिंदगी

मगर जब शादी करके अलका ससुराल पहुंची तो उनके होश उड़ गए. एक दो दिन तो सब सही था लेकिन कुछ ही दिनों में उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थीं. अलका ने अपनी दर्दभरी कहानी 'जोश टॉक' के साथ शेयर करते हुए बताया था कि शादी के चंद दिन बाद ही उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ.

शादी के बाद हुआ फर्जीवाड़ा


फोटो साभार: अलका के यूट्यूब चैनल

अलका और उनके परिवार को बताया गया था कि लड़का मर्चेंट नेवी में हैं. लेकिन जब वह ससुराल गई तो पता चला कि लड़के कि ऐसी कोई लगी-बंधी नौकरी नहीं है. 12वीं तक का सर्टिफिकेट फर्जी है. उम्र भी झूठी बताई गई थी. वह लड़का तो अलका से कई साल बड़ा था. फिर वह जब मायके में जाकर इन बातों को बताती हैं तो परिवार ने दिलासा देकर भेज दिया. मगर अलका कहीं न कहीं दिल में दर्द के साथ था.

जैसे तैसे सब किया स्वीकार


फोटो साभार: अलका के यूट्यूब चैनल

अलका ने बताया कि जब वह दोबारा अपने ससुराल पहुंची तो उन्हें पता चला कि जिस घर में विदा होकर गई थीं वह घर भी उनका नहीं था. लड़का कोई काम धाम नहीं करता था. मगर अलका ने सोचा कि शायद यही उनकी किस्मत है तो उन्होंने सब चीजों को स्वीकार कर लिया.

प्रेग्नेंसी में भी झेला दर्द
अलका ने बताया कि उनका बेटा पेट पड़ा. तो उन्हें काफी दिक्कतें हुईं. प्रेग्नेंसी में होने वाले खर्चों तक के उनके पास पैसे नहीं थे. ससुरालवालों ने कहा कि बच्चा लेकर मायके चले जाओ. जैसे तैसे वह ससुराल में रहकर गुजारा कर रही थीं. वह दिन रात इस चिंता में थीं कि डिलीवरी, दर्द दवा कैसे होगी.

मारपीट तक हुई


फोटो साभार: अलका के यूट्यूब चैनल

अलका ने अपनी कहानी बताते हुए कुछ व्लॉग भी यूट्यूब पर साझा किए हुए हैं. जहां उन्होंने बताया कि उनका पति न काम धाम करता था और नशा भी किया करता था. उनके साथ कई बार मारपीट भी हुई. उनके पैरेंट्स ने इसकी शिकायत तक करवाई थी.

पति भाग गया
अलका ने प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई. वह बताती हैं कि उनके पति ने तब भी दामन छोड़वा लिया. न ही उनका ख्याल रखा न ही बिल भरे. बल्कि वह उन्हें उसी हालत में छोड़ आए. फिर उनके मायकेवालों ने करीब 41 हजार के बिल भरे और वह अस्पताल से भाग छूटा. तभी पैरेंट्स ने सोच लिया था कि वह अब बेटी को ऐसे इंसान के साथ नहीं रहने देंगे.

दर दर भटकने को मजबूर हुईं
एक वीडियो में अलका अपने सबसे बुरे दिन को याद करते हुए बताती हैं कि जब वह 8 महीने प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें यूं ही पति और ससुरालवालों ने छोड़ दिया. वह उस दिन नाइटी पहने, पेट में 8 महीने का बच्चा लिए घर छोड़कर जाने लगे. हाथ में सिर्फ 5 रुपये का सिक्का था. उस दिन उन्होंने दर दर की ठोकरे खाई थीं.

जेब में 5 रुपये
अलका बताती हैं, 'मेरे दिल दिमाग में सुसाइड के ख्याल आ रहे थे. मैं घरवालों पर बोझ नहीं बनना चाहती थी. मेरे पेट में बच्चा था. मेरे मुंह पर नाक पर सब जगह चोट लगी थी. मैंने नाइटी पहनी हुई थी. मेरी हालत पागलों जैसी थी. मेरे हाथ में 5 रुपये थे. सोच रही थी कि क्या करूं भीख मांगू या क्या करूं. दिमाग में उल्टे उल्टे ख्याल आ रहे थे. वह मुझे छोड़ भाग चुका था.'

अलका ने की दूसरी शादी
अलका ने जैसे तैसे उन हालातों को संभाला. आखिरकार वह जिंदगी से लड़ी और कामकाज करने लगी. वह आज के समय में बैंकर हैं. साथ ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना रही हैं. कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं. सुपरमॉम से लेकर मिस गोरखपुर जीता. अब वह दूसरी शादी कर चुकी हैं. वह अब अपने दूसरे पति को अपनी सक्सेस का श्रेय देती हैं.

No comments