कुछ तो शर्म करो. एसएसपी को सिपाही की गर्भवती पत्नी ने भेजा मैसेज, पोस्ट वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप

त्योहार का हवाला देकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दस दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एक्स पर एसएसपी के खिलाफ मैसेज पोस्ट किया।
इसमें लिखा, बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं श्रीमानजी, कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए। एक्स पर उसने उस आदेशित एप्लीकेशन को भी लोड कर दिया, जिस पर तमाम अधिकारियों ने स्वीकृति दी थी। एक्स पर की गई इस पोस्ट से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिसकर्मियों में यह पोस्ट पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।
यह है पूरा मामला
हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार डायल-112 में पीआरवी पल्लवपुरम पर चालक के रूप में तैनात है। पत्नी दीपा गर्भवती है। उसकी हाल में ही डिलीवरी होनी है। 20 मार्च को प्रवीण कुमार ने पत्नी के प्रसव के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया।
परिवहन प्रभारी ने 27 मार्च को उसके आवेदन पर 30 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रिपोर्ट प्रभारी एसपी यातायात को भेज दी। उन्होंने इसी दिन संस्तुति कर स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र एसएसपी मेरठ को भेज दिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रवीण के प्रार्थना पत्र पर अवकाश को दस दिन कर स्वीकृत कर दिया। एसएसपी के इस आदेश से प्रवीण की पत्नी नाराज हो गई। उसने 28 मार्च को शाम 6.14 मिनट पर अपने एक्स एकाउंट दीपा कोहली से एसएसपी को मैसेज पोस्ट किया व उसके साथ स्वीकृत प्रार्थना पत्र भी अपलोड किया।
इसमें लिखा, "श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत बहुत धन्यवाद, श्रीमानजी साथ ही ये भी बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं, श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए"।
दीपा कोहली का यह पोस्ट एक्स पर वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिसकर्मी इस पर चर्चा करते रहे।
उधर, इस बारे में जब प्रभारी एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने पोस्ट की जानकारी से इनकार किया। कहा, पोस्ट देखकर ही कुछ कहा जा सकता है। वह पूरे मामले की जानकारी कर रहे हैं। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा से बातचीत का प्रयास किया तो कई बार कॉल करने पर बातचीत नहीं हो सकी।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments