Recent Posts

Breaking News

बहरिया में गाजी मिया के दरगाह को पुलिस ने किया सील, लोगों के आने पर लगाई पाबंदी

 

बहरिया में गाजी मिया के दरगाह को पुलिस ने किया सील, लोगों के आने पर लगाई पाबंदी

सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को लगने वाले रौजा मेला पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। दरगाह के गेट पर ताला लगाकर रास्ते को सील कर दिया गया। एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने कहा कि आक्रांताओं को महिमामंडित कर उनकी याद में मेला का आयोजन करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है।

यदि ऐसा कोई करता मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सिकंदरा में महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी मियां शाह की दरगाह है। जिस पर कई वर्षों से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौजा मेला लगता है। बैसाख में तीन दिवसीय मेला होता है। गाजी मियां के अनुयायी मेला समाप्त होने पर यहां से बरात लेकर बहराइच के लिए पैदल जाते हैं।

दरअसल, संभल में नेजा मेला पर रोक लगने से प्रेरित होकर क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया पर गाजी मियां की दरगाह को फर्जी बता कर रौजा मेला को बंद कराने की मांग की थी। ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की देर शाम एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया, थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा और चौकी इंचार्ज सिकंदरा विराट मिश्रा ने दरगाह का निरीक्षण कर रौजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद को मेला न लगाने के लिए कहा। उन्होंने दरगाह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने मेला अध्यक्ष सफदर जावेद से गाजी मियां की दरगाह के दरवाजे पर ताला लगवा दिया।

सिकंदरा में गाजी मिया का रौजा मेला अब नहीं लगेगा। न ही यहां कोई दर्शन करेगा। हिंदुओं को दर्शन करना है तो वह पड़िला महादेव, हनुमान जी, दुर्गा जी, शंकर जी का दर्शन करें। मुसलमान मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करें। इतिहास पढ़े, आक्रांताओं की कोई पूजा नहीं होती। -महेश मिश्रा, थानाध्यक्ष, बहरिया।

पुलिस प्रशासन ने गाजी मियां की दरगाह पर लगने वाले मेले पर रोक लगाई है। सभी लोग प्रशासन के आदेश को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें और मेले में न आए। - सफदर जावेद, मेला अध्यक्ष।

No comments