बहरिया में गाजी मिया के दरगाह को पुलिस ने किया सील, लोगों के आने पर लगाई पाबंदी

यदि ऐसा कोई करता मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिकंदरा में महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी मियां शाह की दरगाह है। जिस पर कई वर्षों से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौजा मेला लगता है। बैसाख में तीन दिवसीय मेला होता है। गाजी मियां के अनुयायी मेला समाप्त होने पर यहां से बरात लेकर बहराइच के लिए पैदल जाते हैं।
दरअसल, संभल में नेजा मेला पर रोक लगने से प्रेरित होकर क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया पर गाजी मियां की दरगाह को फर्जी बता कर रौजा मेला को बंद कराने की मांग की थी। ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की देर शाम एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया, थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा और चौकी इंचार्ज सिकंदरा विराट मिश्रा ने दरगाह का निरीक्षण कर रौजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद को मेला न लगाने के लिए कहा। उन्होंने दरगाह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने मेला अध्यक्ष सफदर जावेद से गाजी मियां की दरगाह के दरवाजे पर ताला लगवा दिया।
सिकंदरा में गाजी मिया का रौजा मेला अब नहीं लगेगा। न ही यहां कोई दर्शन करेगा। हिंदुओं को दर्शन करना है तो वह पड़िला महादेव, हनुमान जी, दुर्गा जी, शंकर जी का दर्शन करें। मुसलमान मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करें। इतिहास पढ़े, आक्रांताओं की कोई पूजा नहीं होती। -महेश मिश्रा, थानाध्यक्ष, बहरिया।
पुलिस प्रशासन ने गाजी मियां की दरगाह पर लगने वाले मेले पर रोक लगाई है। सभी लोग प्रशासन के आदेश को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें और मेले में न आए। - सफदर जावेद, मेला अध्यक्ष।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments