Home
/
Home
/
विदेशी लड़की ने पहली बार खाया बूंदी का लड्डू, जांचने-परखने के बाद चखा, रिएक्शन देख आ जाएगी हंसी!
विदेशी लड़की ने पहली बार खाया बूंदी का लड्डू, जांचने-परखने के बाद चखा, रिएक्शन देख आ जाएगी हंसी!

भारत में बूंदी के लड्डू खास मौकों पर बनाए जाते हैं, भारतीयों को ये पसंद भी बहुत होते हैं. कई मंदिरों के प्रसाद में बूंदी का लड्डू ही मिलता है. पर क्या आपने कभी किसी विदेशी को बूंदी का लड्डू खाते देखा है?
लड़की ने खाया बूंदी का लड्डू
लड़के ने एक प्लेट में बूंदी का एक लड्डू परोसा और लड़की के सामने रख दिया. लड़की ने उस लड्डू को उठाया और फिर उसको सूंघने लगी. इस बीच लड़का उसको समझाने लगा कि ये लड्डू भारतीय परंपरा में कब बनता है, कब खाया जाता है और इसका स्वाद कैसा होता है. फिर लड़की कायदे उस लड्डू को जांचने-परखने लगती है और एक बाइट खाती है. वो कहती है कि ये ज्यादा मीठा नहीं है पर इसमें बहुत तेल है, बीच में उसे अलग-अलग तरह के स्वाद आते रहते हैं. मगर अंत में वो कहती है कि उसे उसका स्वाद अच्छा लगा.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 52 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़की के एक्सप्रेशन बहुत क्यूट लग रहे हैं. एक ने कहा कि अगली बार गर्म लड्डू खाएगी तो उसे और अच्छा स्वाद आएगा. कई लोगों ने कहा कि ये मोतीचूर का लड्डू है, बूंदी का लड्डू अलग होता है.
विदेशी लड़की ने पहली बार खाया बूंदी का लड्डू, जांचने-परखने के बाद चखा, रिएक्शन देख आ जाएगी हंसी!
Reviewed by Himachal Fast News
on
March 29, 2025
Rating: 5
No comments