गोरखपुर में घर में सो रही माँ-बेटी की गला रेतकर हत्या, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. नवरात्रि के पहले दिन की रात एक बजे के आसपास घर के कमरे में सो रहीं मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. बदमाश मृतका की बड़ी बेटी की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उसने दूसरे कमरे में आवाज सुनीं तो उसने अपना दरवाजा नहीं खोला और उसकी जान बच गई.
पुलिस को प्रेम प्रपंच में हत्या का शक है. महिला के पति की पूर्व में मौत हो चुकी है. मृतका की बड़ी बेटी के मुताबिक हत्यारों की संख्या चार से पांच रही होगी, उसने मुख्य आरोपी और उसके पिता की आवाज पहचानने का दावा भी किया है.
वहीं इस हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उप्र के मुख्य विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर में माँ-बेटी की हत्या ने साबित कर दिया है कि भाजपा के राज में अपराधी कैसे बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक और एक से बड़ी एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गोरखपुर का कहीं कोई पुरसाहाल है क्या?"
गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव में शनिवार-रविवार 29-30 मार्च की देर रात करीब 1 बजे अज्ञात बदमाशों ने पूनम निषाद (45) पत्नी स्व. रविन्द्र की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. उसकी छोटी पुत्री तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली अनुष्का (11) के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया. गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पूनम के पति की 12 साल पहले मौत हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
मृतका की बड़ी बेटी खुशबू (20 वर्ष) ने एक युवक के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है, उसने बताया कि संजय नाम का युवक और उसके परिवार के लोग हत्या की धमकी देते रहे हैं. वह उसकी मां से जबरन संबंध रखना चाहता था, खुशबू ने बताया कि रात एक बजे के आसपास की घटना है. खुशबू की मां पूनम संजय से कहती थी कि वो उसके साथ संबंध नहीं रखना चाहती थी वो कहती थी कि उसकी बेटी बड़ी हो गई है और उसकी शादी करनी है.
वह दरवाजा बंद करके सो रही थी, उसे बाहर से आवाज आ रही थी. उसे मां के चीखने की आवाज सुनाई दी और उसका दरवाजा बाहर से बंद था. आरोपियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद उसने अंदर से बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है. इसके बाद वो लोग भाग गए, वो दो लोगों संजय और उसके पिता की आवाज पहचान ली.
क्या बोले विधायक सरवन निषाद
गोरखपुर के चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद ने कहा कि इसके पहले उनके विधायक रहते हुए ऐसी घटना नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि जो भी दोषी लोग होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी नार्थ ने मृतका की बेटी खुशबू ने बयान में नाम बताया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चौरीचौरा थाने के एक पुलिसकर्मी के भी आरोपी के सहयोग और लापरवाही का अंदेशा है, वो जांच में दोषी पाया जाएगा तो उसकी भी सजा जेल ही होगी.
विधायक सरवन निषाद ने कहा कि ये घटना दुःखद ही नहीं दर्दनाक भी है. ऐसे लोगों को धरती पर रहने का अधिकार नहीं है. अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे,अपराध और अपराध को कराने वाला सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. पूर्व में भी उसकी माता को मारा गया और थाने में सुलहनामा भी कराया गया था, ये लापरवाही है. इसी की वजह से आज ये दिन देखने को मिल रहा है.
जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात की ये घटना है. महिला और उसकी बेटी की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
No comments