Recent Posts

Breaking News

यूट्यूब वीडियो देख वृंदावन के राजा बाबू खुद ही करने लगे अपने पेट का ऑपरेशन, फिर जो हुआ वो हमेशा याद रहेगा


 

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक खुद ही अपने घर अपना ऑपरेशन करने लगा. युवक ने यूट्यूब वीडियो देखा और खुद ही अपना ऑपरेशन करने लगा. मगर तभी उसकी हालत बिगड़ गई. ये देख परिजन उसे लेकर फौरन अस्पताल गए. पूरा मामला देख वहां मौजूद डॉक्टर भी हैरान-परेशान हो गए. 

क्यों करने लगा अपना ऑपरेशन?

ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया है. यहां वृंदावन में एक युवक के पेट में दर्द हुआ. काफी दिनों से युवक पेट में तेज दर्द महसूस कर रहा था. डॉक्टरों से भी दवाई चल रही थी. मगर उसे ज्यादा आराम नहीं मिल रहा था.

इसी बीच युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखी और पेट के ऑपरेशन का तरीका सर्च करने लगा. इसी दौरान वीडियो ने खुद ही अपने हाथों से पेट का ऑपरेशन कर डाला. उसने अपना ही पेट काट डाला. 

ऑपरेशन से पहले की ये तैयारी

बता दें कि पीड़ित का नाम राजा बाबू उर्फ कन्हैया ठाकुर है. वह वृंदावन के सुनरख गांव का रहने वाला है. अपना ऑपरेशन करने से पहले वह मेडिकल स्टोर गया और वहां से सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग और दवाई लेकर आया. 

फिर खुद ही अपने हाथों से सुन्न करने वाला इंजेक्शन लगाया और बुधवार सुबह अपने कमरे में जाकर ऑपरेशन करना शुरू कर दिया. जब इंजेक्शन का असर कम हुआ तो उसे तेज दर्द होने लगा और वह चीखने लगा. 

परिजन हालत देखकर हुए हैरान

जब परिजन कमरे में गए तो वहां का मंजर देख हैरान रह गए. उसकी हालत देख परिजन दंग रह गए. जब उसने पूरी बात बताई तो परिजनों के होश उड़ गए. वह फौरन उसे जिला अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने हालात काबू में किए. 

18 साल पहले हुआ था ऑपरेशन

राजा बाबू के पारिवारिक सदस्य राहुल ने बताया, राजा बाबू का 18 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. अब कुछ दिनों से उसके पेट में फिर तेज दर्द होना शुरू हो गया था. डॉक्टरों को भी दिखाया. मगर आराम नहीं मिला. ऐसे में राजा ने खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठानी. अब हालत खतरे से बाहर हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.


No comments