मिस्बाह उल हक ने की भविष्यवाणी, भारत- न्यूजीलैंड में से इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

अब फाइनल में न्यूजीलैंड 9 मार्च को भारत (IND vs NZ, Final) के खिलाफ दुबई में मुकाबला करेगी. साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 50 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड की इस जीत के तुरंत बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq Prediction) ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है, nuktapakistan यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए मिस्बाह ने चैंपियंस ट्रॉफी के विनर को लेकर भविष्यवाणी की.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "फाइनल में दो बेस्ट टीम खेल रही है. दोनों बैलेंस टीम है, दोनों ने अच्छी क्रिकेट खेली है. दोनों का टीम का जो बैलेंस हैं परिस्थिति के हिसाब से वो बड़ा ही बेहतरीन है. यकीनन भारत फेवरेट है, भारत ने अच्छी क्रिकेट भी खेली है. आत्मविश्वास से भरी हुई है. दुबई की परिस्थिति को अच्छी से समझ रही है. लेकिन जो सामने टीम है न्यूजीलैंड वो एक ऐसी टीम है जो भारत को हरा सकती है. जिस तरह से कीवी टीम ने खेला है यह देखकर मुझे लगता है कि यह मैच कांटे की टक्कर वाली होगी".
मिस्बाह ने आगे कहा, "न्यूजीलैंड के पास जिस तरह के गेंदबाज हैं. उनके पास बेहतरीन स्पिनर हैं. कीवी टीम एक बैलेंस टीम है. मैं समझता हूं कि यह एक अच्छा मैच होगा. यह भी देखने वाली बात होगा कि फाइनल में पिच कैसी होगी, क्योंकि वहां दो पिच पर मैच हुए हैं. दो अलग-अलग पिच थी. न्यूजीलैंड- भारत की पिच बिल्कुल अलग थी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पिच अलग थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हुए थे, तो पिच अलग थी. बेहतर पिच थी. यहां तक कि बांग्लादेश के साथ हुए मैच में भी अलग पिच थी."
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "लेकिन यहां न्यूजीलैंड वाली जो पिच थी, वहां टर्न गेंद ज्यादा ले रही थी. लेकिन मैं समझता हूं कि वही टीम फाइनल जीतेगी जो उस टीम अच्छा खेलेगी. हां ये सच है कि भारत जीत की प्रबल दावेदार है. लेकिन न्यूजीलैंड भी उलटफेर कर सकती है".
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments