जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, कार से उछलकर गिरी बच्ची की बची जान

दरअसल जैसलमेर जिले के राजमथाई गांव के एक वरिष्ठ अध्यापक अपनी पुत्री के दिल में छेद होने पर जोधपुर के एम्स अस्पताल में चेकअप करवाने के बाद वापस राजमथाई जा रहे थे.
मंगलवार को देर रात चाबा गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर फलसुंड रोड पर पेट्रोल पंप के निकट दर्जियों की गोलाई पर सामने से आ रहे डंपर चालक ने तेज व लापरवाही से उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें चार लोग बुरी तरह से फंस गए, एक बच्ची उछल कर बाहर गिर गई. ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद चार गंभीर घायलों को बाहर निकाला. तब तक दंपति सहित तीन जनों की मौत हो चुकी थी.
एक की हालत गंभीर
गनीमत रही की बालिका बाल बाल बच गई. जिनका शेरगढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतकों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर राजमथाई के वरिष्ठ अध्यापक 30 वर्षीय गुणेशराम पुत्र रामूराम चौधरी निवासी भोजाकौर (पीलवा) जिला फलोदी व उनकी पत्नी 25 वर्षीय ममता चौधरी और सीनियर स्कूल भिणियाणा के एलडीसी 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र कृष्णलाल निवासी करणपुरा भादरा हनुमानगढ़ की मौत हो गई.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसड़ा के व्याख्याता 30 वर्षीय गिरधारीराम पुत्र भंवरलाल निवासी बरजासर (श्री डूंगरगढ़) बीकानेर को शेरगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.
अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़
गुणेशाराम की डेढ़ वर्षीय पुत्री मनस्वी चौधरी का शेरगढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद अस्पताल के निकट रामलीला के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल पहुंच गए जिससे भीड़ बढ़ गई व पुलिस भी अस्पताल पहुंची.
मृतक गुणेशाराम की दिसंबर 2023 में ही नौकरी लगी थी अभी वे प्रोबेशन पर ही थे. मृतक गुणेशाराम के परिजन खेताराम ने बताया कि गुणेशाराम का पर्श व एक मोबाइल नहीं मिला है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments