बीमारी में एक्ट्रेस संग मुस्लिम पति जबरन बनाता था संबंध, भाई संग जोड़ा नाम, 'वेश्यावृति' का लगाया था आरोप

Actress big Revelation on ex muslim husband : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सितारे अक्सर अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपने रिलेशन को लेकर तो कभी अपने ब्रेकअप की वजह से.
वहीं इंडस्ट्री में कुछ जोड़ी ऐसी भी है, जिन्होंने अलग-अलग धर्म में शादियां की हैं, हालांकि इनमें से कइयों के रिश्तों का अंत बेहद ही बुरा हुआ. ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर के अपनी जिंदगी नर्क जैसी बना ली ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक्ट्रेस खुद कह चुकी है.जानिए एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी.
इन शोज में एक्ट्रेस कर चुकी हैं काम
जिस एक्ट्रेस की मुस्लिम लड़के से शादी कर के जिंदगी नर्क जैसी हो गई वो टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया है. इसके अलावा वह कबूल है कुमकुम भाग्य जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि अपने काम से ज्यादा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम चाहत खन्ना है. चाहत खन्ना ने 20 साल की उम्र में पहली शादी भरत नरसिंहान से शादी की थी. हालांकि उनकी ये शादी जल्दी ही टूट गई. एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लेते हुए उनसे तलाक ले लिया. वहीं भरत नरसिंहान से अलग होने के बाद चाहत ने साल 2013 में मशहूर लेखक शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं.
दूसरा पति बीमारी में भी बनाता था संबंध
लेकिन चाहत की दूसरी शादी में भी अनबन शुरू हो गई. शादी के 5 साल बाद ही चाहत ने दूसरी शादी भी तोड़ दी. उन्होंने इस शादी के टूटने के पीछे की वजह भी घरेलू हिंसा मानसिक उत्पीड़न बताया. चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्जा पर आरोप लगाते हुए कहा था जब वो बीमार होती थीं तब भी फरहान उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. इतना ही नहीं चाहत ने बताया कि फरहान ने उनसे जबरन धर्म भी बदलवाया. वहीं चाहत ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी खुलासा किया था कि उनके पति को उन पर शक था कि उनका अफेयर उनके को-स्टार के साथ था. चाहत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'वो मुझ पर शक करता था कि मेरा अफेयर को-स्टार के साथ है, वो मुझपर 'वेश्यावृति' का आरोप लगाता था. इतना ही नहीं उसने मुझ पर अपने छोटे भाई के साथ अफेयर चलाने का भी आरोप लगाया. फरहान की इन्हीं सब हरकतों की वजह से चाहत उनसे अलग हो गईं. अब वो अकेली खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
No comments