Recent Posts

Breaking News

योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया, जानिए उनका रोल निभा रहा एक्टर कौन?

 


First look of cm Yogi Film: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" का पहला लुक जारी कर दिया गया है. यह फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही है और इसे 2025 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा. 

फिल्म की कहानी और विषयवस्तु

यह बायोपिक योगी आदित्यनाथ के जीवन के प्रमुख पहलुओं को दर्शाएगी— बचपन, संन्यास, नाथपंथी योगी के रूप में उनकी यात्रा और फिर उत्तर प्रदेश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बनने तक का सफर. फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब "द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर" से प्रेरित है. 

कौन निभा रहा है योगी आदित्यनाथ का किरदार?

फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अभिनेता अनंत जोशी निभा रहे हैं. इसके अलावा, दिग्गज अभिनेता परेश रावल, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह और सरवर आहूजा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.डायरेक्शन और म्यूजिक

फिल्म का निर्देशन महारानी 2 के प्रसिद्ध डायरेक्टर रवींद्र गौतम कर रहे हैं. संगीत की जिम्मेदारी मीट ब्रदर्स ने संभाली है, जबकि पटकथा दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है.

 

फिल्म की निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और बदलाव से भरा है. हमारी फिल्म उनके सफर को आकर्षक और नाटकीय तरीके से पेश करती है, और उन घटनाओं को जीवंत करती है जिन्होंने उन्हें आकार दिया. कलाकारों की शानदार टोली और एक मनोरंजक कहानी के साथ, हम इस प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं."

 

 

 

 

वहीं, डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने कहा, "हमारी फिल्म देश के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है. यह उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में जन्मे साधारण मध्यमवर्गीय लड़के की कहानी है, जिसने दृढ़ संकल्प, आत्म-त्याग, विश्वास और नेतृत्व के बल पर भारत के सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया. हमने इसे यथासंभव वास्तविक और प्रभावी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है."


फिल्म के मोशन पोस्टर में क्या खास?

फिल्म के मोशन पोस्टर में अभिनेता अनंत जोशी को भगवा वस्त्रों में दिखाया गया है, जो सांसारिक जीवन त्यागकर सेवा का संकल्प लेते हैं. बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनाई देती है- "वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे. जनता ने उसको सरकार बना दिया."

क्या खास होगा फिल्म में?

  • - योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा.
  • - फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का शानदार मिश्रण होगा.
  • - यह बायोपिक दर्शकों को राजनीति, धर्म और समाज के बदलते समीकरणों से भी परिचित कराएगी.

कब और कहां होगी रिलीज?

यह फिल्म 2025 में बड़े पैमाने पर रिलीज की जाएगी और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. यह फिल्म योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से प्रेरणा लेने वाले लोगों के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव साबित हो सकती है.

No comments