Recent Posts

Breaking News

करणी सेना ने सपा सांसद के घर की तोड़फोड़, भड़के अखिलेश यादव बोले- 'राजपूत समाज का अपमान करना...'

 

करणी सेना ने सपा सांसद के घर की तोड़फोड़, भड़के अखिलेश यादव बोले- 'राजपूत समाज का अपमान करना...'


UP News: राणा सांगा विवाद के बीच समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई है, जिसका आरोप करणी सेना पर लगा है. अब इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है.

इसके साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है. सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है. हम कमजोर से कमजोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते है. हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता. समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही. भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है.

हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज का अपमान करना नहीं- अखिलेश यादव

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- "हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है. हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है. आज के समय में बीते कल की मतलब ‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती. राज काज के निर्णय अपने समय की परिस्थियों की माँग के हिसाब से लिए जाते थे. इतिहास की घटनाओं के आधार पर आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल सकती. भाजपा सरकार को अपनी भेदकारी आदत को सुधार कर जनता के रोज़ी-रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुछ ध्यान देना चाहिए.भाजपा दरारवादी पार्टी है."

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बेटे ने लगाया करणी सेना पर आरोप

वहीं सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव की घटना पर रामजी लाल सुमन के बेटे रंजीत सुमन ने कहा दो दिन से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से हमले की धमकी दे रहे थे. लेकिन आज उन्होंने हमला कर ही दिया, इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. करणी सेना के लोग इसमें शामिल थे. यहां से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी हो रहा है अगर ऐसे में भी यह घटना हो जाती है तो आप समझ सकते हैं की इसमें कौन लोग शामिल होंगे.

No comments