Recent Posts

Breaking News

बंदूक की नोंक पर लूटने चला शख्स, तभी महिला ने मार दी गोली, चोर की हालत देख आपको भी आएगी दया!

 

बंदूक की नोंक पर लूटने चला शख्स, तभी महिला ने मार दी गोली, चोर की हालत देख आपको भी आएगी दया!


हते हैं, 'जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वह खुद उसमें गिरता है.' ऐसा ही एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जिसमें एक ड्रामेटिक मोड़ दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक बहादुर महिला ने अपनी सूझबूझ और साहस से लुटेरे को धूल चटा दी. 

लेकिन खुद को बचाने के चक्कर में चोर के साथ कुछ ऐसा किया कि आपको चोर के ऊपर दया आ जाएगी.

इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जिसमें दिखाया गया है कि बंदूक लिए एक लुटेरा बस स्टॉप पर खड़े ग्रुप के पास पहुंचता है. उसका इरादा साफ था बंदूक दिखाकर डराना और आसानी से लूटपाट करना. लेकिन चोर ने जैसे ही अपनी बंदूक निकाली, उसे लगा कि अब सारी सिचुएशन उसके हाथ में है. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उस भीड़ में एक महिला मौजूद थी, जो किसी भी हाल में डरने वाली नहीं थी. उसने बिना किसी झिझक के तुरंत अपनी जेब से बंदूक निकाली और सीधे लुटेरे पर गोली चला दी.

गोली लगते ही चोर जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा. जो कुछ ही सेकंड पहले दूसरों को डराने की कोशिश कर रहा था, वह अब खुद डर और दर्द में था. उसकी बंदूक जमीन पर गिर चुकी थी और वह अब खुद को बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा था. लेकिन महिला इतनी आसानी से उसे छोड़ने के मूड में नहीं थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसने लुटेरे के पास जाकर उसे एक जोरदार लात भी मारी, जिससे यह साफ हो गया कि अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. अब तक इसे 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 8,900 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों ने महिला की बहादुरी को सलाम किया और उसे 'सुपरवुमन' कहा. एक यूजर ने लिखा, 'इस महिला ने सिर्फ खुद की जान ही नहीं बचाई, बल्कि उस दिन वहां मौजूद अन्य लोगों की भी जान बचा ली.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐसी हिम्मती महिलाओं से अपराधी जरूर डरेंगे.'

No comments