क्लास में बदबू मारता था बच्चा, स्कूल से भेजा गया नोटिस, जवाब पढ़ बेहोश हो गया प्रिंसिपल!

छूट गई लोगों की हंसी
जैसे ही टीचर और पेरेंट्स की ये बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की गई, ये वायरल हो गई. लोगों ने इसपर काफी मजेदार रिएक्शन दिया. कई लोगों ने लिखा कि शायद ये दुनिया के सबसे स्पोर्टिंग पेरेंट्स होंगे. उनके मां-बाप होते तो उन्हें कूट डालते. वहीं कई ने लिखा कि टीचर ज्यादा होशियार बन रही थी. पेरेंट्स ने नहले पर दहला मार दिया. हालांकि, कई लोगों ने इस लेटर को ही फेक बताया. उन्होंने लिखा कि दोनों की हैंडराइटिंग एक ही है. ऐसे में इस पूरी घटना को क्रिएट किया गया है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments