'मां को वाइब्रेटर मिला और फिर...' रणवीर के बाद पैरेंट्स पर कॉमेडियन का गंदा मजाक, लोगों ने पीट लिया माथा

नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपनी ताजा परफॉर्मेंस से लोगों को नाराज कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां को लेकर एक फनी, लेकिन विवादित बयान देती नजर आ रही हैं.
वो बताती हैं कि कैसे उनकी मां को उनके कमरे में वाइब्रेटर मिला और फिर इस बारे में बात करने में झिझक महसूस की.
वायरल वीडियो में स्वाति बताती नजर आ रही हैं कि उनकी मां कूल बनने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वाइब्रेटर के बारे में बात करने में हिचकिचा रही थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि वो कहीं चालू न हो जाए. शर्मिंदगी से बचने के लिए स्वाति ने मां से कहा कि वाइब्रेटर उनके पिता का है. इस पर उनकी मां ने कहा कि उनके पिता का टेस्ट बेहतर है.
लोगों ने पीएमओ से की एक्शन लेने की अपील
स्वाति का परफॉर्मेंस वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई. कुछ लोगों ने उनकी बातों को 'अश्लील' कहा, जबकि कुछ लोगों ने पब्लिक में मां का अपमान करने के लिए उन्हें बुरा-भला कहा. एक यूजर ने पीएमओ से कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और लिखा, 'बेशर्म, शर्मनाक. थोड़ा बहुत हंसी मजाक चलता है, पर ये तो हद कर रहे हैं. इन शोज के कॉन्टेंट को बैन करने की जरूरत है.'
स्वाति सचदेवा के एक्ट को बताया 'घिनौना'
कॉमेडियन के वीडियो पर दूसरे यूजर ने लिखा, 'खुद को फेमस करने के लिए पेरेंट्स की इज्जत दांव पर लगाई.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शर्म करो. कॉमेडी और फ्रीडम के नाम पर कुछ महिलाएं पूरे कम्युनिटी को बदनाम कर रही हैं.' तमाम लोग स्वाति के एक्ट को घिनौना और गंदा बता रहे हैं.
रणवीर अल्लाहबादिया के जोक से शुरू हुआ था विवाद
दिलचस्प बात यह है कि यह तब हो रहा है, जब कॉमेडियन समय रैना भी गंदे जोक की वजह से कानूनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. यह विवाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के एक कमेंट की वजह से शुरू हुआ था. उन्होंने शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में एक कंटेस्टेंट से बेहूदा सवाल पूछा था और 2 करोड़ रुपये के बदले एक गंदा काम करने के लिए कहा था. विवाद तब और बढ़ गया, जब उन्होंने एक सवाल पूछा, 'क्या आप अपनी बाकी जिंदगी के लिए हर दिन अपने माता-पिता को रोमांस करते हुए देखना चाहेंगे या इसे हमेशा के लिए रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?'
No comments