लव मैरिज के छठवें दिन महिला डॉक्टर ने छोड़ दी दुनिया, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा

ससुराल वालों का कहना है कि बाथरूम में नहाने के दौरान गीजर चलाने से दम घुटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित रखा गया है।
मूलरूप से मोहल्ला बंसी नगर निवासी आदित्य विक्रम सिंह लखनऊ के खरगापुर सरस्वतीपुरम गोमती नगर में रहते हैं। उनकी बेटी अर्पिता गोमती नगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर थी। मां किरन के मुताबिक बेटी ने हरदोई के न्यू सिविल लाइन निवासी कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से दो मार्च को प्रेम विवाह किया था। चौथी के बाद गुरुवार को ही बेटी की ससुराल वाले उसे विदा कराकर ले गए थे। शुक्रवार सुबह बेटी की मौत की जानकारी मिली। सीतापुर में पुलिस विभाग में कार्यरत अंकित की मां ने पहले बताया कि करंट लगने से मौत हुई है। इसके बाद बताया कि गीजर की वजह से दम घुटने से जान गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि अभी मायके पक्ष से न तो तहरीर मिली है और न ही लिखित तौर पर आरोप लगाए गए हैं।
विसरा रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
डॉ. अर्पिता के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया। पैनल में डॉ. उमेश और डॉ. सतीश कुमार रहे। पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। ऐसे में विसरा सुरक्षित रखा गया है। उसे जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके बाद ही मौत की वजह साफ होगी।
अंकित का लखनऊ चुंगी पर कपड़े का शोरूम
डॉ. अर्पिता के पति अंकित का लखनऊ चुंगी के पास कपड़े का शोरूम है। पिता भी पुलिस महकमे में दरोगा के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत हो चुकी है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments