Recent Posts

Breaking News

बला की खूबसूरत थी भाभी, देवर को सूझी बदमाशी, होटल में करता था बुकिंग, फिर कमरे में घुसते ही...

 

बला की खूबसूरत थी भाभी, देवर को सूझी बदमाशी, होटल में करता था बुकिंग, फिर कमरे में घुसते ही...


रेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अफीम की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में देवर-भाभी लगती हैं.

दोनों के पास से पुलिस ने 800 ग्राम अफीम बरामद की है. देवर भाभी की पहचान आमिर और उजमा के रूप में हुई है. आरोपित भाभी उजमा अपने कपड़ों के अंदर छुपाकर अफीम की तस्करी करती थी. दोनों होटल और मॉल में फिक्स ग्राहकों को अफीम बेचते थे. भाभी अपनी सुंदरता की आड़ में अवैध काम करते थे. बरामद अफीम की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है.

आमिर की उम्र करीब 20 साल और उजमा की उम्र करीब 26 साल है. दोनों देवर भाभी खास कर रमजान के दिनों में सक्रिय होते हैं. थाना विशारतगंज पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान कामयाबी मिली है. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अतरछेड़ी गांव को जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग के समिप महिला और युवक को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से अफीम बरामद हुई.

उजमा चार महीने पहले भी मझगवां गांव के ही रहने वाले एक अन्य तस्कर के साथ पंजाब में पकड़ी गई थी. महिला अफीम पहुंचाने का काम करती है. बता दें कि विशरतगंज थाने के मझगवां गांव मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. इस गांव से देश के कई राज्यों में मादक पदार्थ तस्करी की जाती है. दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड आदि प्रदेश की जेलों में यहां के कई लोग तस्करी मामले में जेल में बंद है. बताया जाता है कि यहां होकर गुजरने वाली दिल्ली, हिमाचल, पंजाब रूट की निजी बसों से तस्करी होती है.

No comments