दिहाड़ी मजदूर पर आया लड़की का दिल, पहली नजर में हुआ प्यार, चार साल तक छुप-छुपकर मिले, अब सुर्खियों में छाई दोनों की शादी

चार साल के प्रेम संबंध के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। अब यह शादी हर जगह चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि लड़की खुद इंटरमीडिएट पास कर चुकी है और वह भी अच्छे अंकों से। जबकि, उसने जिस व्यक्ति को जीवन साथी के रूप में चुना है, वह शिक्षित नहीं है।
यह मामला पंडौल थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को यहां काली मंदिर में लड़की की अपने मजदूर प्रेमी से शादी देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। युवक और युवती का विवाह देवी काली की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर युवक के मित्र भी उपस्थित थे।
दूल्हा 23 वर्षीय रोशन कुमार दास सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर का निवासी है। जबकि दुल्हन 19 वर्षीय मनीषा कुमारी रहिका थाना क्षेत्र की रहने वाली है। मनीषा ने बताया कि वह रोशन के संपर्क में इंस्टाग्राम पर आईं और फोन पर उनकी बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों की मुलाकात एक मेले में हुई और फिर उनके बीच प्यार पनप गया। मनीषा ने बताया कि वे पिछले चार साल से छिप-छिपाकर मिलते रहे थे और धीरे-धीरे उनका प्यार गहरा होता गया। उसने कहा- मुझे इसकी परवाह नहीं कि लड़का क्या कमाता है। मुझे उससे बहुत प्यार है। मुझे इससे बेहतर साथी नहीं मिल सकता। मुझे पहली नजर में ही उससे प्यार हो गया।
मंदिर में ऐसे हुई शादी
मनीषा ने आगे बताया कि पिछले चार सालों में उनका प्रेम संबंध इतना मजबूत हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। अंततः मंगलवार को दोनों ने निर्णय लिया कि वे शादी किए बिना साथ नहीं रह सकते। इसके बाद उन्होंने काली मंदिर में शादी करने का फैसला किया। रोशन और मनीषा ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली, जयमाला की रस्म अदा की और रोशन ने मनीषा की मांग में सिंदूर लगाया और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। इस शादी के मौके पर उनके कुछ दोस्तों ने वीडियो और फोटो खींचे और आस-पास की महिलाएं शादी देख रही थीं। मनीषा ने यह भी बताया कि उसने इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि रोशन पढ़ाई नहीं करता था और मजदूरी करता था।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments