Recent Posts

Breaking News

'हुड्डा से घटिया तो...', सैनी सरकार ने विनेश फोगाट को दिया सम्मान तो ताऊ महावीर हुए गदगद, खोलकर रख दी कांग्रेस की पोल पट्टी

 

'हुड्डा से घटिया तो...', सैनी सरकार ने विनेश फोगाट को दिया सम्मान तो ताऊ महावीर हुए गदगद, खोलकर रख दी कांग्रेस की पोल पट्टी

रियाणा सरकार ने जुलाना की कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए बड़ी घोषणा की है। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से वंचित रह गई फोगाट के लिए सरकार ने ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का ऐलान किया है।

इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने अगस्त 2024 में ही विधानसभा में की थी और वो अपने वादे पर खड़े उतरे। CM सैनी करोड़ों के पुरस्कार चुनने के लिए विनेश फोगाट को तीन विकल्प दिए। अब सरकार के इस फैसले पर पहलवान के ताऊ महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई है।

CM नायब सैनी ने मंगलवार को घोषणा की कि हरियाणा कैबिनेट ने पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट को राज्य की खेल नीति के अंतर्गत ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है। सैनी ने विनेश फोगाट के सामने रखे इनाम के तीन ऑप्शन रखे हैं। हरियाणा सरकरा ने कहा कि राज्य की खेल नीति तीन प्रकार के लाभ प्रदान करती है जिसमें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ए की सरकारी नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) का प्लॉट देना शामिल है। तीनों में विनेश को जो स्वीकार है वो बता दें। अब सरकार के इस फैसले विनेश के ताऊ महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) गदगद हैं।

कांग्रेस से घटिया कोई सरकार नहीं-महावीर फोगाट

विनेश फोगाट के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इनाम की घोषणा पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट ने कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सराहनीय काम किया है। जो वादे किए थे आज उन्हें पूरा कर रहे हैं। यह बड़ी खुशी के बाद है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने खिलाड़ियों को कभी मैट तक नहीं दी। कांग्रेस से घटिया कोई सरकार नहीं थी। हुड्डा की 10 साल तक राज्य में सरकार रहीं मगर खिलाड़ियों को कभी सम्मान नहीं दिया। गीता-बबीता को भी जो वादे किए थे वो कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया।

हुड्डा सरकार से पिछा छूटने से जनता खुश-महावीर फोगाट

महावीर फोगाट यहीं नही रूके,कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार से घटिया तो राज्य में कोई सरकार नहीं थी। मैंने गीता-बबीता के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ी तब उन्हें इनाम मिला। मैं तो कहूंगा सौभाग्यशाली हैं हरियाणा की जनता जो हुड्डा सरकार से पिछा छूटा। वहीं, सीएम सैनी की तारीफ करते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि उनका फैसला स्वागत योग्य है। जनता के लिए इससे अच्छी क्या बात होगी कि जो वादा किया वो निभा रहे हैं।

No comments