बार-बार मायके जाने पर पति को हुआ शक, पीछा किया तो देखा ऐसा नजारा कि उड़ गए होश!

ग्वालियर में अनिल पाल ने पत्नी रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. आरोपी प्रेमी मंगल ने कार से टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश की और वह मौके से फरार हो गया; यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस जांच कर रही है.
अभी मेरठ में कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी ने पति सौरभ की हत्या करने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है और ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक और पति को मारने की कोशिश हुई लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वह बच गया. झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबनी नाका में अनिल पाल को एक कार ने टक्कर मार दी और थोड़ी देर घसीटने के बाद फरार हो गई. घायल अनिल एसपी कार्यालय पहुंचा और अपनी पत्नी रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया.
अनिल ने बताया कि 20 मार्च को उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. रोकने की कोशिश करने पर युवक कार चढ़ाकर भाग निकला. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें कार को ठोकर मारकर भागते हुए देखा गया. अनिल ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी ग्वालियर के टेकनपुर निवासी रजनी से हुई थी. शादी के बाद से ही रजनी उसे पिटवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. समाज और बच्चों के नाम पर वह सब सह रहा था. रजनी का 12 साल से अफेयर चल रहा था.
अनिल ने आरोप लगाया कि रजनी किसी न किसी बहाने मायके टेकनपुर जाती थी. एक बार पीछा करने पर पता चला कि वहां उसका बचपन का साथी मंगल रहता है जो सब्जी का व्यापारी है. 20 मार्च को रजनी अपने मायके के लिए निकली थी और शाम 5:30 बजे जब अनिल पहुंचा तो देखा कि पत्नी मंगल की कार से उतर रही थी. रोकने की कोशिश करने पर कार ने उसे जोरदार टक्कर मारी और घसीटते हुए फरार हो गई.
अनिल ने बताया कि अगले दिन (21 मार्च) रजनी घर से दो लाख रुपए और सोने का हार निकालकर बिना बताए अपने प्रेमी मंगल के साथ चली गई. भविष्य में उसे घर में नहीं रखना चाहता और इसकी शिकायत हेल्पलाइन 181 पर कर दी है. 5 दिन बाद (25 मार्च) रजनी अपने प्रेमी के साथ वापस आई और घर के बाहर बैठ गई. उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. रजनी कह रही है कि अगर मंगल के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो वह उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा देगी.
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि इस मामले में एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज की जा चुकी है. लेकिन अब यह बताया गया है कि एक्सीडेंट पत्नी द्वारा करवाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी कथन लिए जाएंगे और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा. इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है
No comments