Recent Posts

Breaking News

हंसते-हंसते जल्लाद को ले गए 'यमराज', गाजीपुर में हुए हादसे का वीडियो वायरल

 

हंसते-हंसते जल्लाद को ले गए 'यमराज', गाजीपुर में हुए हादसे का वीडियो वायरल

मौत कहीं से भी और कैसे भी आ सकती है, इसका जीता जागता उदाहरण इस वीडियो को देखकर मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से यह वीडियो आया है, जिसमें देख सकते हैं कि एक शख्स अपने ई-रिक्शा की छत पर खड़े होकर डांस कर रहा था।

वह शराब के नशे में धुत है। एक शख्स उसकी वीडियो बना रहा है। वह उसकी इंस्टाग्राम रील बना रहा था कि अचानक शख्स छत से गिर गया। गिरते ही उसकी मौत हो जाती है। उसके अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे पहली जांच में ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान पोस्टमार्टम हॉउस के आउट सोर्सिंग कर्मचारी चंद्रशेखर के रूप में हुई, जिसे इलाके के लोग 'जल्लाद' के नाम से जानते थे। उसकी मौत होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। लोगों ने बताया कि उसे रील्स बनाने का शौक था और वह रील उसके जीवन की अंतिम रील साबित हुई। किस्मत देखिए कि चंद्रशेखर का पोस्टमार्टम उसकी मोर्चरी में हुआ, जहां वह नौकरी करता था। देखिए हादसे का वीडियो…

2 शादियों से 2 बेटे

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चंद्रशेखर नशे में धुत था। वह ई-रिक्शा के ऊपर खड़े होकर इंस्टाग्राम रील बनवा रहा था। वह गाने पर नाच रहा था कि अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह मुंह के बल नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वह पोस्टमार्टम हाउस में साफ-सफाई का काम करता था। डॉक्टरों की उनके कामों में भी मदद करता था। उसकी 2 शादियां हुई थीं। बड़े बेटे के 4 बच्चे हैं। छोटा बेटी दिल्ली में रहता है। दोनों बेटे पिता की मौत होने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे।

No comments