Recent Posts

Breaking News

करोड़ों की गाड़ी में नीली-लाल बत्ती, नम्बर प्लेट भी नीली, पुलिस को बताया- मैं हूं... देश का हाई कमिश्नर, सुनते ही अफसर हंस पड़े

 

करोड़ों की गाड़ी में नीली-लाल बत्ती, नम्बर प्लेट भी नीली, पुलिस को बताया- मैं हूं... देश का हाई कमिश्नर, सुनते ही अफसर हंस पड़े

गाजियाबाद. ट्रांस हिण्डन कमिश्नरेट गाजियाबाद ने एक ऐसे व्‍यकित को गिरफ्तार किया है. अनुचित लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर लोक सेवक (ओमान देश के हाई कमिश्नर) बता रहा था. इस पहचान से अधिकारियों एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त कृष्ण शेखर राणा पुत्र नरेन्द्र सिंह राणा निवासी 13, नेशनल पार्क रोड, लाजपत नगर 4 थाना अमर कॉलोनी, दिल्ली का रहने वाला है. 

पूछताछ में पुलिस को अभियुक्त कृष्ण शेखर राणा ने बताया कि वो ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर ओमान देश की एम्बेसी के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा रखा हे. इससे गाजियाबाद, मथुरा, फरीदाबाद आदि में वीआईपी प्रोटोकॉल लेता था और लोगों के साथ धोखाधड़ी करने में इस्‍तेमाल करता था. अभियुक्त ने बताया कि ओमान देश का हाई कमिश्नर बताने से मुझे वीआईपी सुरक्षा एवं सुविधायें आसानी से मिल जाती थीं.


आरोपी के संबंध में जानकारी देते ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल.

गांड़ी में ओमान देख का झंडा भी लगवाया

इसी वजह से अपनी प्राइवेट कार पर विदेशी राजनायिकों के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली नीली नम्बर प्लेट को फर्जी बनवाई और कार पर आगे व पीछे लगा ली. साथ ही साथ ही कार के ऊपर लाल व नीली बत्ती, कार के आगे व पीछे के शीशे पर ओमान देश का फ्लैग स्टीकर, कार के अगले शीशे पर वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का लाल रंग का स्टीकर भी लगाया है. मैंने और मेरे निजी सचिव देव कुमार ने लोगों को ओमान देश के हाई कमिश्नर बताना शुरू किया. उसने स्‍वीकार किया वो ओमान देश के हाई कमिश्नर के पद पर नियुक्त नहीं है. वह केवल गलत तरीके से सुरक्षा व प्रोटोकॉल लेने के लिए जाली दस्तावेज तैयार करवाता और जहां भी वीआईपी सुरक्षा एवं सुविधा चाहिए होती थी, उस जिले के डीएम को भेजता था और इस तरह आसानी से सुविधाएं मिल जाती थीं.

इस तरह पकड़ा फर्जीवाड़ा

ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि उसने वीआईपी प्रोटोकाल के लिए लेटर भेज था, जिसमें अपने को ओमान का हाई कमिश्‍नर बताया था लेकिन वहां पर एंबेसडर होता है. इस वजह से शक हुआ और जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ.

फर्जी आईडी कार्ड भी तैयार करवाया

पुलिस ने उसके पास से एक आईडी कार्ड, 42 विजिटिंग कार्ड, एक लाल नीली बत्ती, एक प्लेट नम्बर HR 26 CN 0088 व एक नीले रंग की प्लेट नम्बर 88 CD 01 लगी हुई काले रंग की मर्सिडीज कार सहित गिरफ्तार किया गया.

No comments