Recent Posts

Breaking News

हसीन जहां ने लांघ दी बेशर्मी की सारी सीमाएं, पीएम मोदी और योगी पर लगाए बड़े आरोप, किया भूचाल लाने वाला खुलासा

 

हसीन जहां ने लांघ दी बेशर्मी की सारी सीमाएं, पीएम मोदी और योगी पर लगाए बड़े आरोप, किया भूचाल लाने वाला खुलासा

Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेकार बयानों के साथ एक्टिव रहती हैं और सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इस बीच शमी के बहन ओर बहनोई को लेकर एक खबर आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों मनरेगा में मजदूरी करते हैं। 

रिपोर्ट में बताया गया कि शमी की बहन और बहनोई का नाम मनरेगा के मजदूरों की लिस्ट में है। हसीन जहां ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा पोस्ट लिखा है। इसमें शमी के परिवार के ऊपर अवैध काम करने का आरोप लगाया। इसके अलावा मोदी और योगी के ऊपर शमी को बचाने का आरोप भी जड़ दिया।

हसीन जहां ने लिखा कि भ्रष्टाचारों के देश है हमारा भारत जहां गरीबों को प्रताड़ित किया जाता है। पैसे वाले औरतबाज को सुविधा देकर अवैध और कुकर्म करने में समर्थन दिया जाता है। वैसे भी शमी के बाप बने हुए हैं, नरेंद्र मोदी और योगी, आसानी से बच जाएंगे सारे हरामखोर।

Hasin Jahan ने पुलिस को लिया आड़े हाथों

बताया जा रहा है कि शमी की बहन अमरोहा में आलिशान कोठी में रहती हैं। इस पर हसीन जहां ने कहा कि वहां की पुलिस दो कौड़ी की बिकाऊ है। शिकायत करने वाले को धमकाकर निपटा दिया जाएगा। वैसे भी शमी अहमद के परिवार का पेशा अवैध काम और कुकर्म हैं।

Hasin Jahan ने दिया मीडिया को जवाब

इसके बाद हसीन जहां ने लिखा कि कल से मुझे मुझे कई सारे न्यूज रिपोर्टर्स और अन्य लोगों के कॉल्स और मैसेज आए। मेरा जवाब यही था कि तुम सबको गलत और सही के बारे में पता है लेकिन तुम लोगों की औकात नहीं है कि सच्चाई दुनिया को बताकर सज़ा दिला सको। इसलिए तलवे चाटकर टीआरपी कमाओ।

गौरतलब है कि शमी की बहन पढ़ी-लिखी हैं और उनके खाते में मनरेगा की राशि आई है। इसके अलावा उसके दो देवरों के नाम भी हैं। इस मामले पर अब जांच शुरू की गई है। बताया गया है कि अमरोहा के जोया ब्लॉक के पलोला गाँव में शमी की बहन शबीना का नाम मनरेगा मजदूरों की लिस्ट में है।

No comments