Recent Posts

Breaking News

पति का मर्डर कर उसका फोन लेकर मनाली चली गई मुस्कान, सौरभ बनकर बहनों और रिश्तेदारों से कर रही थी ये सब बात..

 

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जिस तरीके से मुस्कान रस्तोगी नामक महिला ने अपनी पति सौरभ राजपूत की हत्या की है, उसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला संग मिलकर मर्चेंट नेवी ऑफिसर पति सौरभ की हत्या के बाद शव के टुकड़े एक ड्रम में डाले और ऊपर से सीमेंट भर दिया, ताकि किसी को भनक न लगे. एक तरफ इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान उसके फोन से वॉट्सऐप चैटिंग कर रिश्तेदारों को गुमराह कर रही थी. खबर में आगे जानें क्या है पूरा माजरा? 

4 मार्च को की गई थी सौरभ की हत्या

जानकारी मिली है कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की 4 मार्च को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की थी. इस खौफनाक वारदात के बाद मुस्कान ने सौरभ का मोबाइल अपने पास रखा और खुद को सौरभ बताकर उसके परिवार से बातचीत करती रही, ताकि किसी को शक न हो. 

मुस्कान ने सौरभ की बहन से बोला था ये झूठ 

हत्या के दो दिन बाद यानी 6 मार्च को मुस्कान मनाली में घूम रही थी. लेकिन उसी दौरान उसने सौरभ के नंबर से उसकी बहन चिंकी को वॉट्सऐप पर मैसेज किया- 'होली पर घर आएगी क्या?' इस बातचीत के दौरान मुस्कान ने खुद को सौरभ दिखाने के लिए उसकी बहन से होली की पार्टी तक की बात की. जब चिंकी ने पूछा कि बेटी को साथ क्यों नहीं ले गए, तो मुस्कान ने सौरभ बनकर जवाब दिया कि उसकी तबीयत खराब हो जाती है. 

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ जब सौरभ की बहन चिंकी को शक हुआ और उसने वॉट्सऐप पर कई बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इस रहस्य से पर्दा उठने के बाद परिवार में मातम पसर गया है. फिलहाल, सौरभ का शव अभी घर नहीं आया है, और परिवार गहरे सदमे में है. 

मुस्कान ने नवंबर में भी बनाई थी हत्या की योजना

लंदन में मर्चेंट नेवी में अधिकारी सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने ही मेरठ आया था. पुलिस जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने के बाद उसके शव के 3 टुकड़े किए थे. इससे पहले भी मुस्कान ने पति सौरभ को मारने की योजना बनाई थी. ये योजना नवंबर में बनाई गई थी. मगर उस समय मुस्कान हत्याकांड को अंजाम नहीं दे पाई. इसके बाद फरवरी में भी मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. मगर उस वक्त भी ये सफल नहीं हुए.

मुस्कान ने चीर दिया था सौरभ का सीना

खुलासा हुआ है कि जब रात के समय सौरभ सो रहा था, तभी उसके पास सोने का नाटक कर रही मुस्कान ने चाकू से सौरभ के सीने पर हमला कर दिया और उसके सीने को चीर दिया. इस दौरान साहिल ने भी सौरभ पर चाकू से वार किए. इसके बाद दोनों ने रातभर शव के टुकड़े किए. साहिल सौरभ की गर्दन और हथेलियां काटकर अपने साथ ले गया था. फिर अगले दिन दोनों ने ड्रम में सौरभ के शव के टुकड़े रखे और सीमेंट के घोल से ड्रम को पैक कर दिया.

जांच और पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ के खाने में  नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने प्रेमी साहिल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सौरभ के हाथ काट दिए और अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लाए. शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत से भर दिया और कमरे में रख दिया.


No comments