मैंने और मेरे दोस्त ने मारा है...यह बात सुनते ही मुस्कान रस्तोगी के पिता ने किया वो काम जो हर किसी की बस की बात नहीं
Meerut News: 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश में इस वक्त एक ही जिला सुर्खियों में छाया हुआ है. इस जिला का नाम है मेरठ. मेरठ में सौरभ राजपूत, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के नाम की चर्चा ही चर्चा है. आपको बता दें कि सौरभ और मुस्कान पति-पत्नी थे जबकि साहिल मुस्कान का बॉयफ्रेंड. ऐसे में सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने मिलकर क्रूरता से उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए. उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर उसपर सीमेंट का घोल डाल दिया गया, ताकि किसी को हत्या की खबर न लग सके. इस बीच मुस्कान के माता-पिता ने खास बातचीत में अपनी बेटी को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं.
मुस्कान के पिता प्रमोद और मां कविता ने साफ तौर पर कहा है कि वह अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं. उनका कहना है कि दामाद सौरभ ने उनकी बेटी को उनसे ज्यादा प्यार किया. सौरभ ने उनकी बेटी के लिए अपनी करोड़ों की संपत्ति भी छोड़ी. इसलिए अब वह अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं और बेटी मुस्कान के लिए फांसी की मांग करते हैं.
नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखें मुस्कान के माता-पिता ने क्या-क्या खुलासे किए?
Post Comment
No comments