Recent Posts

Breaking News

'नाती के लिए नमकीन लाई हूं, जेल में साहिल से मिलने पहुंची नानी, बदल गया साहिल का हुलिया!

 

'नाती के लिए नमकीन लाई हूं, जेल में साहिल से मिलने पहुंची नानी, बदल गया साहिल का हुलिया!

Meerut murder case: चर्चित सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला से मिलने के लिए पहली बार उसकी नानी जेल पहुंचीं। मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हुई इस मुलाकात के दौरान नानी ने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात कही। 

साथ ही उन्होंने सौरभ की मौत को बेहद दर्दनाक घटना बताया।

'नाती के लिए नमकीन लाई हूं, लेकिन सौरभ की मौत पर दुख भी है' - साहिल की नानी

जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने जेल मैनुअल के तहत मुलाकात की पर्ची लगाई थी, जिसे स्वीकृत कर उन्हें मिलने की अनुमति दी गई। नानी ने कहा, "मैं साहिल के लिए कुछ कपड़े और नमकीन लाई हूं, लेकिन सौरभ के साथ जो हुआ, वह बहुत दर्दनाक है।"

जेल में साहिल पर अत्याचार की अफवाहें, प्रशासन ने बताई सच्चाई

हाल ही में साहिल के साथ जेल में मारपीट और प्रताड़ना की खबरें वायरल हो रही थीं, लेकिन जेल अधीक्षक ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "साहिल के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है। फिलहाल उसे किसी काम में नहीं लगाया गया है, क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही कैदियों को काम सौंपा जाता है।"

'साहिल ने खुद कहा- मुझे गंजा कर दो!', फिर क्या हुआ?

साहिल के बाल कटवाने को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही थीं, लेकिन जेल प्रशासन ने साफ किया कि साहिल ने खुद अपनी मर्जी से बाल कटवाने की इच्छा जताई थी। उसके अनुरोध को मानते हुए बाल छोटे कर दिए गए, लेकिन उसे पूरी तरह गंजा नहीं किया गया।

3 मार्च को हुआ था खौफनाक मर्डर, शव के टुकड़े ड्रम में डालकर ऊपर से भरा सीमेंट!

मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर बेरहमी से मार डाला। आरोपियों ने शव के टुकड़े किए, ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया, ताकि कोई सुराग न मिले।

कत्ल के बाद हिमाचल घूमने गई थी मुस्कान, फिर अचानक कर दी ये गलती…

हत्या के बाद मुस्कान, अपनी 5 साल की बेटी को मायके में छोड़कर साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई। हफ्तेभर बाद लौटकर उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और ड्रम से सौरभ का शव बरामद हुआ।

No comments