Recent Posts

Breaking News

मुसलमान अगर बाबर की औलाद... तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, सपा सांसद के विवादित बयान पर बवाल

 

मुसलमान अगर बाबर की औलाद... तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, सपा सांसद के विवादित बयान पर बवाल


UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर बीजेपी ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है। उनके इस बयान से यूपी समेत देश का सियासी पारा हाई हो गया है। 

राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा-"बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है। वो तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।

तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो: सपा सांसद

सपा सांसद ने कहा- बाबर को हिंदुस्तान में लाया कौन? बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए लाया था। तो मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। ये बाबर की तो आलोचना करते हैं लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते हैं।

डॉ संजीव बालियान ने X पर किया पोस्ट

डॉ संजीव बालियान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा- धिक्कार है -तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता "रामजी लाल सुमन" द्वारा संसद में "महान वीर राणा सांगा" को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।

यूपी बीजेपी ने एक्स पर किया पोस्ट

यूपी बीजेपी ने एक्स पर लिखा-"सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते. ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

No comments