Recent Posts

Breaking News

रात रंगीन करने के लिए लड़िकयां बुलाते थे हॉस्टल के छात्र, यूज्ड कंडोम से जाम हुआ सीवर तो खुली पोल

 

रात रंगीन करने के लिए लड़िकयां बुलाते थे हॉस्टल के छात्र, यूज्ड कंडोम से जाम हुआ सीवर तो खुली पोल

Condom Chocked Sewage: पंजाब के आर्थिक शहर लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित संजय गांधी नगर वार्ड नंबर 20 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सीवरेज के जाम होने की शिकायत पर सफाई कर्मचारियों ने जब ढक्कन खोला, तो उसमें सैकड़ों यूज्ड कंडोम फंसे मिले। 

ये नजारा देख मोहल्ले वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने इलाके के पेइंग गेस्ट (पीजी) हॉस्टल में रहने वाले लड़कों पर गंभीर इल्जाम लगाए। ये घटना अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

सीवरेज जाम होने से खुली पोल

बीते कई दिनों से संजय गांधी नगर के निवासियों को सीवरेज जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था। गंदगी और बदबू से परेशान लोगों ने आखिरकार सफाई कर्मचारियों को बुलाया। लेकिन जब कर्मचारियों ने सीवरेज का ढक्कन खोला, तो जो नजारा सामने आया, उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया। सीवरेज में सैकड़ों यूज्ड कंडोम फंसे हुए थे, जिसे देखकर मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आनन फानन पास के पीजी हॉस्टल को निशाना बनाया और वहां रहने वाले लड़कों को इस हालात का जिम्मेदार ठहराया।

मोहल्ले वालों का आरोप- पीजी में चल रहा था गलत काम

मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि पीजी में रहने वाले लड़के न सिर्फ लड़कियों को बुलाते हैं, बल्कि वहां देर रात तक हंगामा और शराबखोरी भी आम बात है। एक स्थानीय निवासी अमन कुमार (बदला हुआ नाम) ने बताया कि इन लड़कों ने हमारा जीना मुहाल कर दिया है। रात को शोर-शराबा, अजीब हरकतें और अब ये सीवरेज का हाल। हमें शक है कि यहां देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियां चल रही हैं। लोगों ने यह भी इल्जाम लगाया कि उनकी शिकायतों के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि लड़कों ने पुलिस के साथ 'सेटिंग' कर रखी है।

Condom Chocked Sewage: पंजाब के आर्थिक शहर लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित संजय गांधी नगर वार्ड नंबर 20 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सीवरेज के जाम होने की शिकायत पर सफाई कर्मचारियों ने जब ढक्कन खोला, तो उसमें सैकड़ों यूज्ड कंडोम फंसे मिले। ये नजारा देख मोहल्ले वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने इलाके के पेइंग गेस्ट (पीजी) हॉस्टल में रहने वाले लड़कों पर गंभीर इल्जाम लगाए। ये घटना अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

सीवरेज जाम होने से खुली पोल

No comments