'इज्जत मिट्टी में मिला दी...' गुस्से में झुंझलाईं दीया मिर्जा-सोनी राजदान, बोलीं- रिया चक्रवर्ती से मांगों माफी

इसके बाद बॉलीवुड से भी रिया को सपोर्ट मिल रहा है. अब दीया मिर्जा और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने उनके समर्थन में बात की और कहा कि उनसे माफी मांगी जाए. मालूम हो, 14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट पर मृत मिले थे. इसके बाद रिया चक्रवर्ती पर सबसे ज्यादा आरोप लगे थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया. उन्होंने मीडिया ट्रायल से लेकर रिया को भला बुरा कहने वालों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती से लिखित में माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने उनका इतना उत्पीड़न किया.
दीया मिर्जा ने रिया चक्रवर्ती को किया सपोर्ट
दीया मिर्जा ने लिखा, 'जो भी उस वक्त मीडिया में थे उन्हें अब रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित में माफी मांगनी चाहिए. आप लोग उनका विच हंट (बिना बात के झूठे आरोप लगाना और फिर परेशान करना) किया गया. आपने उन्हें बेवजह पीड़ा पहुंचाई और टीआरपी के लिए उनका हैरेसमेंट किया. आप को अब माफी मांगनी चाहिए. यही सबसे छोटी बात है जो अब आप लोग कर सकते हैं.'
सोनी राजदान ने क्या कहा
वहीं आलिया भट्ट की मां भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में दिखीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'क्या आपने ये सब तब सोचा था जब बेचारी को बेवजह जेल में डाल दिया. उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी. ये तो मॉर्डन समय में विच हंट था. अब सवाल ये है कि अब आपकी जवाबदेही कहां हैं. कौन अब ये सब पे करेगा.'
दो रिपोर्ट
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद सीबीआई ने दो अलग अलग रिपोर्ट दर्ज की. एक एक्टर के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के गबन और कई आरोप शामिल थे. वहीं, दूसरी रिपोर्ट कथित गर्लप्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ करवाई थी.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments