Recent Posts

Breaking News

दीपिका ने पति संग मिल मनोज-रोहित को लखनऊ बुलाया, फिर लिखी गई खौफनाक क्राइम की कहानी..

  


Lucknow Double Murder Case: लखनऊ के काकोरी में एक ऐसी वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया. यहां एक सिपाही ने अपनी पत्नी के कथित प्रेम संबंधों के शक में दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले पत्नी से प्रेमी को 35 बार फोन करवाया. फिर उसे मिलने बुलाकर हसिया से ताबड़तोड़ 20 वार कर मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया और मुख्य आरोपी सिपाही को उसकी पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया.  

साजिश की परतें खुलीं

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिपाही महेंद्र 2018 बैच का है और लखीमपुर में तैनात था. उसने 2021 में दीपिका उर्फ अंकिता से शादी की थी. लेकिन बाद में उसे पत्नी और दोस्त मनोज के बीच प्रेम संबंधों का शक हुआ. डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महेंद्र ने इस शक को खत्म करने के लिए खौफनाक योजना बनाई. उसने दो फर्जी सिम और एक मोबाइल खरीदा. एक सिम मनोज को भिजवाया और दूसरा दीपिका को दिया. दीपिका इस सिम से मनोज से बात करती थी. लेकिन महेंद्र के मना करने के बावजूद उसने पुराने नंबर से भी संपर्क जारी रखा.

हत्या की रात का मंजर

घटना की रात दीपिका ने मनोज को काकोरी में एक सुनसान जगह पर बुलाया और इसकी सूचना अयोध्या में ड्यूटी पर मौजूद महेंद्र को दी. महेंद्र अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा. मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ बाइक से वहां आया था. रास्ते में हसिया खरीदकर लाए महेंद्र ने दोनों (मनोज और रोहित) पर हमला कर दिया और उनकी गला काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वह लखीमपुर लौट गया और अपने जख्मों का इलाज भी कराया.


पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर इस साजिश का पर्दाफाश किया. मनोज और दीपिका के फोन रिकॉर्ड्स ने सारी कहानी उजागर कर दी. महेंद्र और दीपिका को हिरासत में ले लिया गया, जबकि बाकी तीन साथियों की तलाश जारी है. एडीसीपी धनंजय सिंह ने कहा कि यह मामला बेहद संगीन है और जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इलाके में दहशत

इस दोहरे हत्याकांड ने काकोरी और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है. लोग हैरान हैं कि एक पुलिसवाला इतना क्रूर कैसे हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

No comments